/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/lucknow-girl-death-2025-07-28-21-52-18.jpg)
मासूम की बेरहमी से हत्या
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित बड़ी जुगौली इलाके में रविवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक सौतेले पिता ने महज दो साल के मासूम बेटे आदित्य की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता जगन्नाथ सैनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पिटाई से फटा लिवर, मौत से पहले हो रही थी खून की उल्टियां
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मासूम आदित्य की पिटाई इतनी भयानक थी कि उसका लिवर फट गया था। यही कारण था कि उसे खून की उल्टियां हो रही थीं। उसके सीने, चेहरे और पेट पर गंभीर चोटों के निशान भी पाए गए हैं।
पसंद नहीं था सौतेला बेटा, पत्नी से करता था विवाद
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार, आरोपी जगन्नाथ सैनी ने ढाई माह पहले बिहार निवासी नंदिनी से दूसरी शादी की थी। नंदिनी का दो वर्षीय बेटा आदित्य भी उनके साथ रह रहा था, जिसे जगन्नाथ पसंद नहीं करता था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। आरोपी चाहता था कि नंदिनी अपने बेटे को पहले पति के पास भेज दे, लेकिन नंदिनी ने इनकार कर दिया था।
झगड़े के बाद पिटाई, अस्पताल में तोड़ा दम
रविवार को इसी विवाद को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। झगड़े के बाद नंदिनी किसी काम से बाहर चली गई, तभी आरोपी ने मासूम आदित्य को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या की एफआईआर दर्ज, आरोपी जेल भेजा गया
पुलिस ने नंदिनी की तहरीर पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी नंदिनी के पहले पति से तीन बच्चे हैं। चांदनी (7) और विशाल (4) अपने पिता राजेश सैनी के साथ रहते हैं, जबकि आदित्य (2) मां के साथ था। आरोपी जगन्नाथ की भी पहली पत्नी से तीन संतान हैं, जिनमें दो बेटे गोलू और दिलरुख उसके साथ रहते हैं। एक माह पहले ही नंदिनी और जगन्नाथ लखनऊ के बड़ी जुगौली क्षेत्र में किराये पर रहने आए थे।
यह भी पढ़ें: Crime News: छांगुर बाबा से पूछताछ के लिए ईडी को मिली पांच दिन की कस्टडी रिमांड