Advertisment

Crime News : सआदतगंज में युवती के परिजनों ने प्रेमी को बुलाया घर और पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

लखनऊ के सआदतगंज में प्रेम विवाद के चलते अली अब्बास (26) की हत्या कर दी गई। पड़ोसी हिमालय प्रजापति और सौरभ प्रजापति ने उसे अपने घर बुलाकर लाठी-डंडों से पीटा। इलाज के दौरान अली अब्बास की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Shishir Patel
Saadatganj Murder

अली की मौत के बाद रोते परिजन ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  थाना सआदतगंज क्षेत्र में 23 सितंबर की तड़के सुबह एक हृदय विदारक हत्या की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार मृतक अली अब्बास (26) पुत्र आरिफ जमीर निवासी हातानूर बेग को पड़ोसी हिमालय प्रजापति ने अपने साथियों सोनू और सौरभ प्रजापति के साथ मिलकर घर बुलाया और लाठी-डंडों से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर चोटों के कारण अली अब्बास को तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस विभाग के आलाधिकारी, शव पोस्टमार्टम को भेजा 

पुलिस को सुबह लगभग 5.40 बजे घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना सआदतगंज की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच में मामले की गंभीरता का आकलन किया। घटनास्थल पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया।मृतक के पिता आरिफ जमीर द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सआदतगंज पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों सौरभ प्रजापति (30) पुत्र स्व. हुबलाल और हिमालय प्रजापति (26) पुत्र स्व. कैलाशको हिरासत में लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रेम प्रसंग को लेकर नाराज थे आरोपी 

पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अली अब्बास का उनके परिवार की लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था। इसके चलते वे अली अब्बास से नाराज थे और इसी रंजिश में उसे अपने घर बुलाकर पीट दिया। आरोपियों के अनुसार यही कारण था जिसकी वजह से अली अब्बास की मौत हुई।एसपी सआदतगंज ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सुराग इकट्ठा किए हैं। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के साथ-साथ मामले की गहन जांच जारी है।स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी चिंता और रोष है। पड़ोसियों का कहना है कि यह घटना प्रेम विवाद और व्यक्तिगत रंजिश का परिणाम है।

Advertisment

पांच साल से युवती के पड़ा था पीछे 

स्थानीय लोगों के अनुसार अली अब्बास पिछले चार-पांच वर्षों से युवती के पीछे पड़ा था, जिससे उसके और युवती के परिजनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ था।सोमवार रात करीब 11 बजे अली अब्बास युवती के घर के बाहर खड़ा था। परिजनों के विरोध करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और अली वहां से चला गया। करीब एक बजे रात को वह फिर से घर के पास दिखाई पड़ा। गली में अंधेरा होने के कारण स्थानीय लोगों ने उसे चोर समझकर हमला कर दिया। इसी बीच युवती का भाई हिमालय प्रजापति, सौरभ और सोनू भी घर से बाहर आए और ईंट और गुम्मों से अली पर हमला कर दिया।इस हमले में अली अब्बास गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी हिमालय और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पेशे से मूर्तिकार हैं।

यह भी पढ़ें: Crime News: नगराम थाना क्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर का सफल खुलासा, मृतक की पत्नी और मामा सहित 3 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: प्‍यार का खौफनाक अंत : जिस सूटकेस पर सेल्‍फी ली थी, उसी में दफन कर बहा दी गई आकांक्षा

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: एडीजी डा. रामकृष्ण स्वर्णकार ने किया 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का निरीक्षण, जवानों से संवाद कर दिए दिशा-निर्देश

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment