/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/bsa-office-attack-2025-09-23-23-15-52.jpg)
प्रधानाध्यापक ने बीएसए पर बरसाए बेल्ट।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सीतापुर जिले में मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में हंगामा उस समय खड़ा हो गया जब महमूदाबाद ब्लॉक के एक प्रधानाध्यापक ने सुनवाई के दौरान बीएसए पर बेल्ट से हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।
बीएसए ने एक जनसुनवाई के लिए बुलाया था
महमूदाबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा को बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने एक शिकायत पर सुनवाई के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि बीएसए ने विद्यालय संचालन से जुड़ी लापरवाही पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा। इस पर प्रधानाध्यापक भड़क उठे और अपशब्द कहने लगे।
बीएसए की मेज पर रखे सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए
गुस्से में प्रधानाध्यापक ने अचानक अपनी कमर से बेल्ट निकालकर बीएसए पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महज कुछ सेकेंड में उन्होंने तीन से अधिक प्रहार किए। बेल्ट का कुंडा बीएसए के सिर पर भी लगा। जब बीएसए ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की तो आरोपी ने मोबाइल छीनकर तोड़ डाला। इतना ही नहीं, बीएसए की मेज पर रखे सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए।
यूपी के सीतापुर में महमूदाबाद ब्लॉक के एक प्रधानाध्यापक ने बीएसए कार्यालय में बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह पर बेल्ट से हमला किया और सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। बीचबचाव करने आए लिपिक से भी हाथापाई की गई। पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया। pic.twitter.com/tC3gZxEuMl
— shishir patel (@shishir16958231) September 23, 2025
बीचबचाव करने वाले लिपिक से भी हाथापाई
घटनास्थल पर मौजूद लिपिक प्रेम शंकर मौर्या ने जब बीचबचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने उनसे भी धक्का-मुक्की की। इस बीच शोर सुनकर अन्य कर्मचारी अंदर पहुंचे और आरोपी को काबू में किया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रधानाध्यापक को हिरासत में लिया
कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रधानाध्यापक को हिरासत में लिया। बीएसए की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी, सरकारी अभिलेख नष्ट करने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है।
विवाद की यह रही असली जड़
बीएसए ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने अपने विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका को लापरवाही पर नोटिस जारी किया था, जिसे उन्होंने राजनीतिक ग्रुपों में साझा कर दिया। इसके बाद शिक्षिका ने इसकी शिकायत की थी। उसी पर सुनवाई के लिए प्रधानाध्यापक को कार्यालय बुलाया गया था। बीएसए का कहना है कि दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी जा रही थी, तभी शिक्षक ने हमला कर दिया।
बीएसए ने देर शाम जिला अस्पताल पहुंचकर मेडिकल परीक्षण कराया
हमले में घायल बीएसए ने देर शाम जिला अस्पताल पहुंचकर मेडिकल परीक्षण कराया। घटना की जानकारी मिलते ही कई शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी भी कार्यालय पहुंच गए। इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: प्यार का खौफनाक अंत : जिस सूटकेस पर सेल्फी ली थी, उसी में दफन कर बहा दी गई आकांक्षा