/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/thakurganj-incident-2025-11-17-21-39-54.jpg)
घायल मासूम, इसी गाड़ी से हुआ हादसा ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने नगर निगम की कार्यशैली और उसके ठेकेदारों की जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। ठाकुरगंज के वसंतकुंज सेक्टर-I में चार वर्षीय मासूम हसनैन सड़क पार कर रहा था, तभी नगर निगम की कार्यदायी संस्था एलएसए (लखनऊ स्वच्छता अभियान) की बिना नंबर प्लेट वाली रोड सफाई मशीन ने उसे रौंद दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मशीन इतनी तेज रफ्तार से आई कि मासूम को संभलने का मौका ही नहीं मिला। टक्कर लगते ही बच्चा सड़क पर गिर पड़ा और मशीन का पहिया उसके पैर पर चढ़ गया। टक्कर के बाद ड्राइवर मौके से जान बचाकर फरार हो गया, जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पता रहा। स्थानीय लोग चीख-पुकार करते रहे, लेकिन मशीन चालक का कहीं पता नहीं चला।
दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगाें ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन
डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में बताया कि चोटें इतनी भयावह हैं कि बच्चे का एक पैर काटना पड़ सकता है। फिलहाल उसका इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है, जिसके बाद उसे मेदांता रेफर किया जाएगा।मासूम हसनैन अपने मामा अतीक के लिए खाना लेकर जा रहा था। अतीक ने बताया कि एलएसए की गाड़ी अनलोड होकर लौट रही थी और अचानक बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि पैर को बचाना मुश्किल है, इलाज लंबा चलेगा।दुर्घटना के तुरंत बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थानीय महिलाओं ने भी घटनास्थल पर निगम की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गाड़ी तेज रफ्तार में आई और सीधे बच्चे पर चढ़ा दी।
लखनऊ | ठाकुरगंज नगर निगम की सफाई मशीन ने टक्कर मारी, 5 साल का बच्चा गंभीर घायल
— shishir patel (@shishir16958231) November 17, 2025
बसंतकुंज सेक्टर-1 में हादसा, बिना नंबर प्लेट वाली मशीन ने मारी टक्कर
सड़क पर खेल रहे मासूम बच्चे को जोरदार टक्कर, चालक मौके से फरार pic.twitter.com/0w4gx4yaNH
भीड़ को शांत करने में पुलिस को करनी पड़ी भारी मशक्कत
सूचना पर नगर निगम के अधिकारी, जोन-6 कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे। भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।पुलिस ने वीडियो सबूत कब्जे में लेकर हादसे में शामिल गाड़ी को चौकी में सीज़ कर दिया है। बच्चे के परिजन गरीब परिवार से हैं पिता मोहम्मद राजू सब्ज़ी बेचकर परिवार चलाते हैं और मामा अतीक बढ़ई का काम करते हैं।मामले पर एलएसए के रीजनल हेड अभय रंजन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कंपनी बच्चे का पूरा इलाज कराएगी और मेदांता तक इलाज की जिम्मेदारी लेगी। उन्होंने दावा किया कि बच्चा सड़क पर खेल रहा था और उसी दौरान हादसा हुआ।उधर ठाकुरगंज थाना प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Crime News : दुर्गापुरी मेट्रो के पास युवक का फंदे से लटकता मिला शव, इलाके में हड़कंप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us