Advertisment

बिजली कनेक्शन के बढ़े दाम होंगे वापस, नियामक आयोग के आदेश की अवहेलना पावर कारपोरेशन को पड़ी भारी

दीपावली से पहले बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। नए बिजली कनेक्शन पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर की एवज में 6016 रुपये की वसूली पर उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग में पावर कॉरपोरेशन को कटघरे में खड़ा किया है।

author-image
Deepak Yadav
smart prepaid meters

बिजली कनेक्शन का रेट बढ़ाने का आदेश होगा वापस Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दीपावली से पहले बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। नए बिजली कनेक्शन पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर की एवज में 6016 रुपये की वसूली पर उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने  पावर कॉरपोरेशन को कटघरे में खड़ा किया है। आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए कास्ट डाटा बुक के विपरीत वसूली पर कारपोरेशन को 15 दिन में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। इस सख्ती के बाद माना जा रहा है कि नए बिजली कनेक्शन की दरों में छह गुना बढ़ोत्तरी का आदेश वापस लिए समेत उपभोक्ताओं को वसूली गई  अतिरिक्त रकम लौटाई जाएगी।

आयोग की अनुमति के बिना बढ़ाए कनेक्शन के दाम

पावर कॉरपोरेशन ने पहले पुराने स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत को आधार बनाकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत खुद ही तय कर दी। इसके बाद बिना नियामक आयोग के अनुमति के पूरे प्रदेश में नए बिजली कनेक्शन पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर अनिवार्य करके एक किलोवाट का कनेक्शन 1032 से सीधे 6400 रुपये तक कर दिया। जबकि केंद्र सरकार के निर्देश पर आरडीएसएस योजना के तहत प्रीपेड मीटर फ्री में लगने वाले थे। 

15 दिन में जवाब दाखिल करने का आदेश

इस मामले में राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग में पावर कारपोरेशन के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की थी। आयोग ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पावर कारपोरेशन ने कॉस्ट डाटा बुक का उल्लंघन किया है। यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक से पूछा कि आदेश की अवहेलना के लिए क्यों न अवमानना की कार्रवाई शुरू की जाए। आयोग ने पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक को 15 दिन में स्पष्टीकरण दाखिल करने का आदेश दिया है। आदेश की प्रति पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को भी भेजी गई है। 

उपभोक्ताओं से 41 करोड़ रुपये की वसूली

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवशेष कुमार वर्मा ने कहा कि पावर कारपोरेशन ने नौ सितंबर को आदेश जारी किया। इसके अगले दिन से 18 अक्टूबर तक झटपट पोर्टल पर कुल 69,219 बिजली कनेक्शन जारी किए गए। इसके लिए उपभोक्ताओं से 41 करोड़ रुपये की वसूली की गई। आयोग के आदेश का उल्लंघन साबित होने पर पावर कारपोरेशन पर अधिकतम एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Advertisment

उपभोक्ताओं से वसूली गई अतिरिक्त राशि होगी वापस

वर्मा ने कहा कि पावर कारपोरेशन को नए कनेक्शन के दाम छह गुना बढ़ोत्तरी और अभी तक वसूली गई अतिरिक्त रकम उपभोक्ताओं को लौटानी होगी। उन्होंने कहा कि विद्युत अधिनियम की धारा 47(5) के तहत उपभोक्ताओं को पोस्टपेड और प्रीपेड का विकल्प चुनने का अधिकार और बिना सहमति के लगाए गए स्मार्ट प्रीपेड मीटर की लड़ाई जारी रहेगी।

Smart Prepaid Meter | electricity | UP Electricity News | uprvup | uppcl | UPPCL latest news | uppcl news | uppcl news today | uppcl news today in hindi 

यह भी पढ़ें- लखनऊ की बिजली आपूर्ति वर्टिकल सिस्टम में बदलने की तैयारी पूरी, आज जारी हो सकता है आदेश

Advertisment

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री को गुमराह कर रहा पावर कारपोरेशन : उपभोक्ता परिषद ने कहा- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बड़ा गोलमाल : यूपी में महंगा, महाराष्ट्र में सस्ता

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री को गुमराह कर रहा पावर कारपोरेशन : उपभोक्ता परिषद ने कहा- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

Advertisment
electricity UPPCL latest news uppcl news today in hindi uppcl uppcl news uppcl news today Smart Prepaid Meter UP Electricity News
Advertisment
Advertisment