Advertisment

IND A vs AUS A : सैम कोंस्टास ने पहले दिन जड़ा शानदार शतक, भारतीय गेंदबाजों का किया बुरा हाल

ऑस्ट्रलिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोंस्टास और कैम्पबेल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 198 रनों की साझेदारी हुई।

author-image
Deepak Yadav
IND A vs AUS A:

भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़े सैम कोंस्टास Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला अनौपचारिक टेस्ट शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने टेस्ट के शुरुआती दिन शतक जड़ा और कैंपबेल केलावे के साथ मिलकर 198 रनों की साझेदारी के दाम पर पांच विकेट खोकर 337 रन बनाए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक लियाम स्कॉट 47 और विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप तीन रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत के लिए हर्ष दुबे को तीन विकेट मिले, जबकि खलील अहमद और गुरनुर बरार को एक-एक सफलता मिली।

शतक लगाने से चूके कैम्पबेल

ऑस्ट्रलिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोंस्टास और कैम्पबेल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 198 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को बरार ने तोड़ते हुए कैम्पबेल को आउट किया। कैम्पबेल 97 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 88 रन बनाकर आउट हुए और शतक लगाने से चूक गए। 

गेंदबाजों ने की वापसी

पहली सफलता मिलने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए को नियमित अंतराल पर तीन और झटके दिए। हर्ष दुबे ने कप्तान नाथन मैकस्वीनी को सिर्फ एक रन पर पवेलियन भेजा। कोंस्टास शतक लगाने में सफल रहे, लेकिन हर्ष ने उन्हें भी आउट कर दिया। कोंस्टास 114 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 109 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ समय बाद खलील अहमद ने ओलिवर पिएके को दो रन पवेलियन की राह दिखाई।

कूपर कोनोली और स्कॉट ने संभाला मोर्चा

अच्छी शुरुआत के बाद चार विकेट नियमित अंतराल पर गंवाने के बाद कूपर कोनोली और स्कॉट ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 109 रनों जोड़े। इस दौरान कोनोली ने अर्धशतक भी पूरा किया। दिन के खेल की समाप्ति से पहले हर्ष ने कोनोली को आउट कर ऑस्ट्रेलिया ए को पांचवां झटका दिया। कोनोली 84 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए।

संक्षिप्त स्कोर

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ए (पहली पारी) 73 ओवर में 337/5 (सैम कोंस्टास 109, कैंपबेल केलावे 88, कूपर कोनोली 70, लियान स्कॉट 45*, हर्ष दुबे 3/88)।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में पांच लाख की आबादी झेलेगी बिजली संकट, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती

यह भी पढ़ें-यूपी में बिजली चोरों की खैर नहीं : UPPCL में तैनात होंगे 868 पुलिसकर्मी, DGP के जारी किया आदेश

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से उमस और गर्मी से मिली राहत

यह भी पढ़ें- बिजली चोरी करने पर नगर निगम पर सात लाख रुपये जुर्माना

cricket | Sports News 

Sports News cricket
Advertisment
Advertisment