/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/agra-cantt-jogbani-puja-special-2025-10-06-09-45-12.jpg)
29 नवंबर तक चलेगी आगरा कैंट जोगबनी पूजा स्पेशल Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आगरा कैंट से जोगबनी वाया लखनऊ पूजा स्पेशल ट्रेन 04195/96 29 के संचालन की अवधि 29 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन आगरा से 28 नवंबर तक 11 फेरों में हर शुक्रवार सुबह पांच बजे रवाना होगी। लखनऊ जंक्शन होते हुए ट्रेन अगली शाम 6:45 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 29 नवंबर तक जोगबनी से प्रत्येक शनिवार रात नौ बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 7:10 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।
ढंढारी कलां में सात ट्रेनों को मिलेगा ठहराव
उत्तर रेलवे प्रशासन लुधियाना के ढंढारी कलां रेलवे स्टेशन पर सात ट्रेनों को 22 अक्टूबर से पांच नवंबर तक अस्थायी ठहराव देगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 14679 दिल्ली-अमृतसर, 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल, 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस, 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 15707/08 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 22551 डिब्रूगढ़-जालंधर एक्सप्रेस शामिल हैं।
जनवरी तक बंद रहेगी केसरीखेड़ा रेलवे क्रॉसिंग
केसरीखेड़ा फ्लाईओवर के ओवरहेड हिस्से का निर्माण शुरू होने के कारण रेलवे क्रॉसिंग को चार महीने यानी जनवरी 2026 तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान जीआरपी की नगरानी में केवल दोपहिया वाहनों को सीमित समय में गुजरने की अनुमति दी गई है। सेतु निगम क्रॉसिंग के ऊपर फ्लाईओवर ने जोड़ने वाले चार पिलर बना रहा है। इनमें से एक का निर्माण केसरीखेड़ा की ओर शुरू हो गया है, जबकि कृष्णानगर ओर खोदाई की तैयारी चल रही है। निगम अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग दिन में तैयार कर लिया जाएगा।
Indian railways | Indian Railways News | Indian Railways special trains | Indian Railways Special Trains 2025
यह भी पढें टेनिस कोर्ट पर अर्णव और देवांश का दबदबा, दोहरे खिताब किए अपने नाम