Advertisment

Indian Railways : छठ के लिए आज से चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेन, देखें सूची

Special Trains For Chhath : छठ पर्व के लिए आज से पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से इन विशेष गाड़ियों का संचालन होगा।

author-image
Deepak Yadav
indian railways special trains

छठ के लिए आज से चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेन Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। छठ पर्व के लिए आज से पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से इन विशेष गाड़ियों का संचालन होगा। रेलवे प्रशासन इस महापर्व पर सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ियों का संचालन करेगा। ये गाड़ियां उत्तर प्रदेश से गुजरात और महाराष्ट्र के लिए चलाई जाएंगी। 

ये  स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

  • ट्रेन नंबर 05023 गोमतीनगर-खातीपुरा पूजा विशेष गाड़ी गोमतीनगर से 23:55 प्रस्थान कर बादशाहनगर, डालीगंज, सीतापुर, बरेली एवं मुरादाबाद होते हुए चलाई जायेगी।
  • 01416 गोरखपुर-पुणे पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 17:30 बजे प्रस्थान कर बस्ती, गोंडा, लखनऊ जं एवं कानपुर सेंट्रल होते हुए चलाई जायेगी।
  • 05062 टनकपुर-अछनेरा पूजा विशेष गाड़ी टनकपुर से 04:35 बजे प्रस्थान कर पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी एवं कासगंज होते हुए चलाई जायेगी।
  • 09196 मऊ-बड़ोदरा पूजा विशेष गाड़ी मऊ से 23:45 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार, बनारस, प्रयागराज जं., टूण्डला एवं कोटा होते हुए चलाई जायेगी।
  • 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 14:30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा एवं कानपुर सेंट्रल होते हुए चलाई जायेगी।
  • 01124 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी मऊ से 07:35 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी जं. एवं मिर्जापुर होते हुए चलाई जायेगी।
  • 04824 मऊ-जोधपुर पूजा विशेष गाड़ी मऊ से 04.00 बजे प्रस्थान कर आजमगढ़, शाहगंज, आयोध्या धाम, लखनऊ एवं कानपुर सेंट्रल होते हुए चलाई जायेगी।
  • 05047 बनारस-कोलकाता टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी बनारस से 10:45 बजे प्रस्थान कर वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया एवं छपरा होते हुए चलाई जायेगी।

Indian railways | Indian Railways News | Indian Railways Special Trains 2025 | Indian Railways special trains

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री को गुमराह कर रहा पावर कारपोरेशन : उपभोक्ता परिषद ने कहा- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ की बिजली आपूर्ति वर्टिकल सिस्टम में बदलने की तैयारी पूरी, आज जारी हो सकता है आदेश

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बड़ा गोलमाल : यूपी में महंगा, महाराष्ट्र में सस्ता

Indian Railways Special Trains 2025 Indian Railways News Indian Railways special trains Indian railways
Advertisment
Advertisment