/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/emergency-stop-2025-09-14-10-37-37.jpg)
इंडिगो की फ्लाइट नहीं भर सकी उड़ान।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट टेकऑफ से ठीक पहले रोक दी गई। रनवे पर तेज रफ्तार पकड़ने के दौरान इंजन में तकनीकी समस्या आने पर पायलट ने तत्काल आपात ब्रेक लगाए और विमान को सुरक्षित रोक लिया।
सभी 151 यात्री बोर्डिंग पूरी कर अपनी सीटों पर बैठ चुके थे
यह विमान संख्या 6E-2111 सुबह 10:30 बजे दिल्ली रवाना होने वाला था। सभी 151 यात्री बोर्डिंग पूरी कर अपनी सीटों पर बैठ चुके थे। जैसे ही विमान उड़ान भरने की तैयारी में रनवे पर तेजी से दौड़ा, इंजन को पर्याप्त थ्रस्ट न मिलने पर पायलट ने अबॉर्टेड टेकऑफ की प्रक्रिया अपनाई। अचानक झटके से यात्री घबरा गए, कई लोग अपनी सीट से उछल पड़े।
यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया
इंडिगो एयरलाइंस ने इसे गंभीर तकनीकी खामी बताते हुए विमान को रनवे से हटाकर अलग खड़ा कर दिया। इंजीनियरों की टीम ने जांच शुरू की, लेकिन समस्या तुरंत पकड़ में नहीं आई। इसके चलते यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया। एयरलाइन ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
विमान में डिंपल यादव भी थीं सवार
सूत्रों के अनुसार, इस फ्लाइट में समाजवादी पार्टी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद थीं। गोंडा निवासी पार्टी कार्यकर्ता सूरज सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अचानक विमान रुकने से सभी यात्री दहशत में आ गए थे, लेकिन पायलट और क्रू की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
डीजीसीए ने मांगी रिपोर्ट
एयरपोर्ट प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और वैकल्पिक व्यवस्था की गई। वहीं, डीजीसीए ने इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि टेकऑफ के दौरान इंजन का थ्रस्ट न मिल पाने पर पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी और विमान रोकने का फैसला किया। यात्रियों का कहना था कि अगर विमान हवा में उठ जाता तो हादसा बड़ा हो सकता था।
यह भी पढ़ें:Crime News: मलिहाबाद पुलिस ने महिला से हुई लूट का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी से विवाद के बाद डॉक्टर ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाया