Advertisment

श्रावस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार समेत पांच की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

श्रावस्ती के हरबंसपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल है। मृतकों में एक बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ा। सीएम योगी ने घटना पर शोक जताते हुए घायलों के इलाज के निर्देश दिए।

author-image
Shishir Patel
Shravasti Road Accident

श्रावस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के हरबंसपुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर 

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के मंगलपुरवा निवासी विजय कुमार वर्मा (32) सुबह अपनी पत्नी सुनीता देवी (28), रिश्तेदार मंगलवती (40), नीतू (30), नीतू की बहन ज्ञानवती (9) और एक साल की मासूम बच्ची के साथ बाइक से रुपईडीहा थाना क्षेत्र के मधनगरा जा रहे थे। हरबंसपुर पुलिस चौकी के पास अचानक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-मिक्सर (ट्रैक्टर-ट्रॉली) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विजय, मंगलवती, नीतू और ज्ञानवती की मौके पर ही मौत हो गई। सुनीता देवी और मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं।

अस्पताल में भी नहीं बच सकी जान

Advertisment

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मासूम बच्ची ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंचे और घायल महिला का हालचाल जाना। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।

सीएम योगी का शोक और निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि घायल का समुचित इलाज कराया जाए और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए।

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी विधानमंडल में कार्यवाही से पहले विपक्ष का हंगामा, सपा विधायक पोस्टर लेकर कर रहे प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- विधायकों ने सीखा AI का हुनर, यूपी विधानसभा में लगी पाठशाला

Advertisment

यह भी पढ़ें- बीकेटी में पांच घरों में बिजली चोरी पकड़ी, लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती

यह भी पढ़ें- छांगुर गैंग ने बेटी को किया अगवा... महिला से दरिंदगी कर धर्मांतरण का दबाव : लखनऊ में पीड़ित परिवारों ने बयां किया दर्द

Lucknow accident
Advertisment
Advertisment