/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/police-2025-08-11-19-32-52.jpg)
मादक पदार्थों की तस्करी का खुलासा करतीं पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के परसरामपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की मार्फीन के साथ दंपति को गिरफ्तार किया है। दंपति लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।
कार की सीट के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे मार्फीन
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि थाना परसरामपुर क्षेत्र के ग्राम पहाड़गंज मोड़ से आगे अरजानीपुर रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार (यूपी 32 एचएन 4983) को रोककर तलाशी ली। कार की सीट के नीचे प्लास्टिक के थैले से एक किलो 10 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस ने मादक पदार्थ समेत कार को कब्जे में लेकर दंपति को गिरफ्तार कर लिया।
मादक पदार्थ की तस्करी करके करते हैं मोटी कमाई
एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम परसरामपुर थाने के अरजानीपुर गांव निवासी राम अधार और उसकी पत्नी गुड़िया बताया है। अपना जुर्म स्वीकारते हुए दोनों ने बताया कि झोले में बरामद मादक पदार्थ गोंडा जिले के लालपुर से लेकर आए थे। वह मादक पदार्थ की तस्करी करके उससे मोटी कमाई करते थे। गिरफ्तार दंपति के गिरोह में शामिल लोगों की धरपकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News: हत्या के मामले में पूर्व विधायक समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज