/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/ch-police-2025-07-02-13-57-17.jpg)
बाइक से क्षेत्र का निरीक्षण करते इंस्पेक्टर चिनहट।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में अलम का जुलूस आज निकलेगा। इस अवसर पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा की अगुवाई में पूरे चिनहट कस्बे में दल-बल के साथ बाइक से फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया। साथ ही कहा कि कहीं किसी नई परंपरा की शुरूआत नहीं की जाएगी।
ताजिया रखने के स्थानों का किया निरीक्षण
इंस्पेक्टर चिनहट की अगुवाई में पुलिस बल ने सतरिख रोड स्थित बड़ी मस्जिद से होते हुए एल्डिको तिराहा, इस्लामिया मदरसा स्थित बड़ी चौक, चिनहट तिराहे के पास सैयद मीरा शाह पहलवान बाबा रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह के बाद कहां-कहां से ताजिया रखी जाएगी का गहनता से निरीक्षण किया। इस मौके पर इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के अलावा अतिरिक्त निरीक्षक अमित सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी सुशील कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :वाह री यूपी पुलिस : महज 6 समोसे लेकर पॉक्सो केस में लगा दी फाइनल रिपोर्ट!
यह भी पढ़ें :UP News: रेल किराया बढ़ाने के फैसले पर पुनर्विचार करे सरकार : मायावती