Advertisment

आधुनिक अपराध नियंत्रण के लिए कानून, टेक्नोलॉजी और फॉरेंसिक का समेकित ज्ञान आवश्यक : डीजीपी

लखनऊ स्थित यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस में डीजीपी राजीव कृष्णा ने "वर्टिकल इंटरैक्शन कोर्स" का शुभारंभ किया। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों को कानून, टेक्नोलॉजी और फॉरेंसिक विषयों की जानकारी दी जाएगी।

author-image
Shishir Patel
Photo

लैब का शुभारंभ करते डीजीपी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंस (यूपीएसआईएफएस) लखनऊ में सोमवार को वर्टिकल इंटेरेक्शन कोर्स का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा तथा विशिष्ट अतिथि एडीजी बीपीआर एंड डी जोसेफ आरके लोक्कू रहे। दोनों अधिकारियों को संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीजीपी राजीव कृष्णा ने एडवांस डिजिटल डायग्नोस्टिक कक्ष का भी उद्घाटन किया। 

अब युद्ध जमीन पर नहीं बल्कि साइबर दुनिया में हो रहे 

उन्होंने संबोधन में कहा कि आधुनिक अपराध नियंत्रण के लिए कानून, टेक्नोलॉजी और फॉरेंसिक का समेकित ज्ञान आवश्यक है। उन्होंने कहा, अब युद्ध जमीन पर नहीं बल्कि साइबर दुनिया में हो रहे हैं, हमें तकनीक की गहराई तक समझ विकसित करनी होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस के सभी स्तरों को साइबर व फॉरेंसिक विषयों में दक्ष बनाने की आवश्यकता है, जिससे आमजन को बेहतर सुरक्षा मिल सके। डीजीपी ने यूपीएसआईएफएस की तीव्र प्रगति की सराहना करते हुए संस्थान की लीडरशिप को इसका श्रेय दिया। एडीजी बीपीआर एंड डी लोक्कू ने संस्थान को केंद्रीय स्तर के समकक्ष बताते हुए इसके तेजी से विकास पर संतोष जताया। 

बीपीआर एंड डी के सहयोग से दो नए कोर्स शुरू

उन्होंने कहा कि यूपीएसआईएफएस हमें अपराध नियंत्रण में तकनीक के इस्तेमाल का व्यावहारिक प्लेटफॉर्म दे रहा है। संस्थापक निदेशक डॉ. गोस्वामी ने जानकारी दी कि बीपीआर एंड डी के सहयोग से दो नए कोर्स शुरू किए गए हैं, जिनमें से पहला पुलिस अधिकारियों के लिए सोमवार से आरंभ हुआ है। उन्होंने लॉ विद लैब को संस्थान की मुख्य कार्यनीति बताया। कार्यक्रम में अपर निदेशक राजीव मल्होत्रा, अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव मुखर्जी, अतुल यादव, विवेक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक बृजेश सिंह तथा फैकल्टी सदस्य डॉ. श्रुति दास, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. निताशा, चंद्रमोहन, गिरिजेश राय सहित अन्य अधिकारी व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Crime News: छांगुर बाबा से पूछताछ के लिए ईडी को मिली पांच दिन की कस्टडी रिमांड

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : प्रतापगढ़ जेलर अजय कुमार सिंह निलंबित, अधीनस्थों से दुर्व्यवहार और आदेशों की अनदेखी बनी वजह

यह भी पढ़ें: Crime News: दहेज की लालच में नवविवाहिता को जहर देकर मारने की कोशिश, पति ने चुपचाप रचाई दूसरी शादी

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment