Advertisment

इंद्रा नीलगिरी कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कई दुकानों और ऑफिस को नुकसान, समय पर पहुंची दमकल टीम ने टाला बड़ा हादसा

लखनऊ के इंद्रा नीलगिरी कॉम्प्लेक्स में आज सुबह एक AC शोरूम के बाहर अचानक आग लग गई, जो आसपास की दुकानों और एक ऑफिस तक फैल गई। दमकल विभाग की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

author-image
Shishir Patel
aag

इंद्रा नीलगिरी कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के व्यस्त इलाके इंद्रा नीलगिरी कॉम्प्लेक्स, थाना गाजीपुर के अंतर्गत आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के बाहर AC यूनिट व मीटर बोर्ड में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास की दुकानों तक फैल गई।

कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू 

घटना की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन इंदिरा नगर से दमकल अधिकारी (FSO) के नेतृत्व में गाड़ी संख्या 4130 व 5296 तत्काल मौके के लिए रवाना की गई। दमकल टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए तेजी से पंपिंग कर आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।दमकल टीम के घटनास्थल पर पहुंचने तक आग "दर्शित इंटरप्राइजेज" (AC शोरूम) की मुख्य रिटेल शॉप में फैल चुकी थी।साथ ही बगल की दुकान "डॉग एंड पेट क्लिनिक (दुकान संख्या 05)" भी इसकी चपेट में आ गई।इतना ही नहीं, ऊपर बने नक्षत्र अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 102 में स्थित अनुभूति शर्मा के ऑफिस के एक AC में भी आग लग गई, जिसे समय रहते बुझा लिया गया।

दमकल टीम की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टला

Advertisment

अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जो दमकल टीम की तत्परता का परिणाम है। यदि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता, तो यह हादसा जानलेवा हो सकता था क्योंकि यह कॉम्प्लेक्स रिहायशी व व्यवसायिक गतिविधियों से घना भरा हुआ है।फिलहाल आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि फायर विभाग द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी कुछ समय के लिए बाधित रही।

यह भी पढ़े : दहेज में iPhone न मिलने पर महिला को कैंची से जलाया, पति समेत 5 ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़े : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, तेज रफ्तार टाटा सफारी पलटी, सहायक GST कमिश्नर की मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें:Crime News: जीआरपी ने यात्रियों को लौटाए 35 लाख के 221 खोए मोबाइल

यह भी पढ़ें: Crime News: पेट्रोल पंप पर दबंगई, CCTV में कैद हुई मासूम पपी की मौत और युवकों की पिटाई, मुकदमा दर्ज

news Lucknow
Advertisment
Advertisment