/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/antf-meerut-2025-11-15-15-14-10.jpg)
तीन अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एएनटीएफ थाना मेरठ की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन सक्रिय अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 किलो 688 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 26 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, अभियुक्तों से 3 मोबाइल फोन, 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, 2 बैंक कार्ड, 1 कार और 5,180 रुपये नगद भी बरामद हुए।
इनकी गिरफ्तारी बाबरी बस स्टैंड के पास से हुई
पुलिस महानिरीक्षक, एएनटीएफ लखनऊ के नेतृत्व में और पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में धीरेंद्र पुत्र रामकुमार (33 वर्ष) और रजनीश पुत्र रामकुमार (38 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम बागडु खुर्द थाना सफीदों जिला जींद, हरियाणा, तथा शाहिद पुत्र सलीमुद्दीन (47 वर्ष) निवासी ओसिक्का थाना बडौत जनपद बागपत, उत्तर प्रदेश शामिल हैं।यह गिरफ्तारी मुजफ्फरनगर से शामली की ओर जाने वाली लाइन पर बाबरी बस स्टैंड/चन्द्रपुरा फार्म के पास थाना बाबरी जनपद शामली में की गई। पुलिस ने इन अभियुक्तों के खिलाफ थाना बाबरी जनपद शामली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
एएनटीएफ थाना मेरठ द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 03 सक्रिय तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 02 किलो 688 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद किया गया । pic.twitter.com/aPD3uqxed1
— shishir patel (@shishir16958231) November 15, 2025
जेल से छूटने के बाद दोनों करने लगे मादक पदार्थो की तस्करी
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि शाहिद वर्ष 2023 में चरस सप्लाई के मामले में करनाल जेल में बंद था। उसी जेल में धीरेंद्र भी दवाइयों की सप्लाई के मामले में था और वहां उनकी एक नेपाल मूल व्यक्ति से जान-पहचान हो गई थी। जेल से बाहर आने के बाद यह तीनों अफीम की तस्करी एक व्यक्ति के माध्यम से करने लगे। अफीम बिहार और नेपाल की महिलाओं की सहायता से ट्रेन से लाकर, स्टेशन के बाहर डिलीवर की जाती थी। गिरफ्तार अभियुक्त लक्सर स्टेशन से अफीम लेकर आ रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल एएनटीएफ मेरठ की टीम में उपनिरीक्षक तुषार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल पंकज कुमार और कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल थे। सहयोगी टीम में उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल अंकित भाटी और कांस्टेबल प्रभात थाना बाबरी जनपद शामली शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: Crime News: ऑपरेशन कन्विक्शन की बड़ी सफलता ,हत्या के प्रयास के आरोपी को आजीवन कारावास
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us