/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/pgi-2025-07-15-18-42-01.jpg)
चोरी का खुलासा करते डीसीपी दक्षिणी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी में बंद पड़े घरों की रेकी कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। थाना पीजीआई व सर्विलांस सेल, पुलिस उपायुक्त दक्षिणी की संयुक्त टीम ने डलौना रेलवे अंडरपास के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई एक्सेंट कार, कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान और आभूषण समेत पूरी चोरी का माल बरामद कर लिया। पकड़े गए तीनों अभियुक्त बिहार के कैमूर जनपद के रहने वाले हैं, जो लंबे समय से लखनऊ में सक्रिय थे।
डॉक्टर के घर में की थी सेंधमारी
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि 12 जुलाई को सेक्टर-ए, एल्डिको-2, रायबरेली रोड स्थित एक डॉक्टर के बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। मकान मालिक प्रियवृत शुक्ला परिवार सहित बीस दिन से बाहर थे। इस दौरान रात करीब 1 बजे चोरों ने ताला तोड़कर अंदर घुसते हुए एक्सेंट कार , टीवी, लैपटॉप, टैबलेट, डेस्कटॉप, आभूषण व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था।
सीसीटीवी और तकनीकी सर्विलांस से लगा सुराग
मामले में थाना पीजीआई पर ऋकफ दर्ज होने के बाद सर्विलांस और स्थानीय पुलिस टीम ने मिलकर जांच शुरू की। उउळश् फुटेज, तकनीकी ट्रैकिंग और मैनुअल इनपुट्स के आधार पर तीन अभियुक्त सोनू सिंह, अनुराग कुमार सिंह और शक्तिमान सिंह को 15 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। मौके से चोरी की गई एक्सेंट कार के साथ-साथ स्कार्पियो कार (घटना में प्रयुक्त), एलईडी टीवी, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल, डेस्कटॉप, कीमती गहने और दस्तावेज भी बरामद किए गए।
इनके ऊपर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू सिंह के खिलाफ लखनऊ के अलग-अलग थानों में 08 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं शक्तिमान और अनुराग पर भी चोरी व एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हैं। ये गैंग बंद पड़े मकानों की पहले रेकी करता, फिर मौका देखकर योजनाबद्ध तरीके से रात में चोरी को अंजाम देता था। पुलिस ने इनके कब्जे से एक कार, एक स्कार्पियों, दो लैपटॉप, दो टैबलेट, एक टीवी डेस्कटॉप सेट, दो मोबाइल फोन, सोने की चूड़ियां, झुमके, मंगलसूत्र, मांगटीका सहित कई आभूषण, आधार कार्ड, लैपटॉप चार्जर आदि बरामद किया है।