Advertisment

Crime News:अन्तर्राज्यीय मार्फीन तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, चार करोड़ दस लाख की मार्फीन बरामद

एएनटीएफ थाना बाराबंकी ने बिहार से मार्फीन की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्कर राजेश तिवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2 किलो 60 ग्राम अवैध मार्फीन (अनुमानित कीमत 4.10 करोड़), एक बोलेरो, दो मोबाइल व आईकार्ड बरामद हुआ है।

author-image
Shishir Patel
morphine

मार्फीन तस्करी का भंडाफोड़।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।उत्तर प्रदेश एएनटीएफ थाना बाराबंकी ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने अन्तर्राज्यीय मार्फीन तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2 किलो 60 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा एक बोलेरो गाड़ी, दो मोबाइल फोन और एक आईकार्ड भी बरामद किया गया।

Advertisment

एएनटीएफ की टीम ने बिहार से तस्कर को किया गिरफ्तार 

पुलिस महानिदेशक यूपी, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था , अपर पुलिस महानिदेशक अपराध के मार्ग दर्शन एवं पुलिस महानिरीक्षक, एएनटीएफ के निर्देशन में एएनटीएफ थाना बाराबंकी द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक अन्तर्राज्यीय सक्रिय तस्कर राजेश तिवारी उम्र करीब 44 वर्ष पुत्र रामनारायण तिवारी निवासी माधोपुर मधु थाना बरुराज जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार) हालपता सरकार कुमार टुली भिमभार फासीदेवा, पश्चिम मदाती, दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से दो किलो 60 ग्राम अवैध मार्फीन जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत (लगभग 4 करोड़, 10 लाख रुपये) व एक बोलेरो गाड़ी बरामद कर, गिरफ्तार किया गया । थाना मोतीपुर, जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार) में मुकदमा पंजीकृत कराकर, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

अ नाम के व्यक्ति ने दिया मादक पदार्थ ब नाम के व्यक्ति को करना था सप्लाई 

Advertisment

गिरफ्तार अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्त राजेश तिवारी द्वारा बताया गया कि मुझे “अ” नामक व्यक्ति ने (सिलीगुड़ी) में मादक पदार्थ दिया था तथा निर्देशित किया था कि उसे छतैनी पूर्वी चम्पारण लेकर जाओ जहाँ “ब” नाम के व्यक्ति उससे आकर लेगा । मैं माल लेकर बोलेरो गाड़ी से बाग डोगरा से चला था नरियार पहुंचा कि पुलिस ने मुझे पकड़ लिया । अभियुक्त से पूछताछ में काफी लाभप्रद जानकारियां प्राप्त हुयी है जिसके सम्बन्ध में फारवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज पर कार्य करते हुए, इस अपराध में संलिप्त इसके अन्य सहयोगियों के विरूद्ध भी जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई की जा रही है ।

यह भी पढ़ें: Crime News : पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की बढ़ी मुश्किलें, मां और पत्नी के नाम की 91 लाख की संपत्ति कुर्क

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती देगी AAP, संजय सिंह बोले- सरकार ने स्कूल छीना और न्यायालय ने उम्मीद

Advertisment

यह भी पढ़ें: Road Accident : सरोजनी नगर में डाला ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment