/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/antf-2025-07-18-19-19-01.jpg)
अफीम की तस्करी करते दो गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आॅपरेशनल यूनिट, आगरा और थाना जैत मथुरा की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से 3 किलोग्राम अफीम, 100 ग्राम चरस, एक मारुति सियाज कार, दो मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड और 3,000 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। बरामद मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में बड़े नेटवर्क का खुलासा
गिरफ्तार तस्करों की पहचान गुरमैल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम सोन्टी, थाना लाडवा, जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) और सुल्तान सिंह पुत्र जयपाल निवासी ग्राम जोगना खेड़ा, थाना कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, हरियाणा के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी थाना जैत से लगभग 300 मीटर आगे एनएच-19 पर पलवल की दिशा में की गई। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वर्ष 2015 में गुरमैल सिंह ने फरीदपुर (बरेली) में गुरुनानक ढाबा के नाम से एक होटल खोला था, जहां ट्रक ड्राइवरों के माध्यम से अफीम की मांग शुरू हुई।
पूर्व में भी अफीम की तस्करी करते समय गिरफ्तार हुए थे
यहीं से उसकी मुलाकात एक ट्रक ड्राइवर के जरिये मणिपुर के सेनापति निवासी 'करन' नामक व्यक्ति से हुई, जिसने अफीम के अवैध व्यापार से जोड़ा। आगे चलकर गुरमैल व उसके सहयोगी अफीम की तस्करी में सक्रिय हो गए। उन्होंने बताया कि पूर्व में गुवाहाटी में अफीम की तस्करी करते समय गिरफ्तार भी हुए थे, लेकिन बाद में अपने मित्र जगजीत की गर्लफ्रेंड सलोनी के माध्यम से अफीम की आपूर्ति जारी रखी। हाल ही में वे नेपाल बॉर्डर (श्रावस्ती) से अफीम लाकर कुरुक्षेत्र जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।इस संबंध में थाना जैत पर एनडीपीएस एक्ट की धारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: Crime News: क्लासरूम में अचानक बेहोश होकर गिरी छात्रा, मौत