/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/ghazipur-2025-07-18-17-11-57.jpg)
लूट का खुलासा करते डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित सचिवालय कॉलोनी में एसी रिपेयर के बहाने घर में घुसकर महिला पर हमला कर सोने की बाली लूटने वाले दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई दो कान की बाली बरामद कर ली गई हैं। आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
एसी रिपेयर के नाम पर 9 जुलाई को घर में घुसकर घटना को दिया था अंजाम
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि क्राइम टीम पूर्वी जोन व थाना गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 9 जुलाई को सचिवालय कॉलोनी निवासी हरीश चंद्र पांडेय की पत्नी शशि पांडेय पर दो अज्ञात युवक एसी रिपेयर के बहाने घर में घुसे और धारदार हथियार से हमला कर उनके कान में पहनी हुई बालियां लूट कर फरार हो गए थे। इस मामले में थाना गाजीपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
इस घटना का खुलासा करने के लिए कुल पांच टीमे गठित की गई थी। टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, जमीनी सूचना तंत्र और सीसीटीवी फुटेज के जरिए तफ्तीश करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज बस्तौली तालाब के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान चिरकू उर्फ कपिल पुत्र वीरेन्द्र कश्यप (निवासी समौद्दीपुर इन्दिरानगर, लखनऊ, स्थायी पता पर्वतपुर, सीतापुर) और मोगली उर्फ रामधीरज कश्यप पुत्र रामभजन कश्यप (निवासी फरीदीनगर, इन्दिरानगर, लखनऊ, स्थायी पता बरूहा, खैराबाद, सीतापुर) के रूप में हुई है।
शादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए लूट की घटना को दिया था अंजाम
डीसीपी ने बताया कि चिरकू एक शातिर अपराधी है। इसके ऊपर कुछ छह मुकदमे दर्ज हैं और यह स्मैक का नशा करता है। इसलिए इस तरह की घटनाएं कारित करता रहा है। पूछताछ के दौरान बताया कि घटना के कुछ दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी। शादी के खर्चे के लिए कुछ पैसों की आवश्यकता थी। इसलिए अपने साथी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
अभियुक्तों के कब्जे से महिला से लूटा हुआ सामान बरामद
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि इनके पास से लूटी गई दो अदद कान की बालियां बरामद की गईं। पुलिस ने मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। चिरकू उर्फ कपिल के खिलाफ गाजीपुर थाने में पहले से ही छह मुकदमे दर्ज हैं, जबकि मोगली के खिलाफ वर्तमान मुकदमे में ही कार्रवाई की जा रही है। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों व जनपदों से भी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: क्लासरूम में अचानक बेहोश होकर गिरी छात्रा, मौत
यह भी पढ़ें: Crime News: फर्रुखाबाद में मासूम से दुष्कर्म व हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर