/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/stf-2025-09-01-15-17-28.jpg)
वन्यजीवों की तस्करी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने अंतरराज्यीय स्तर पर वन्यजीवों की तस्करी करने वाले संगठित गिरोह की दो महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में संरक्षित पक्षियों और वन्यजीवों की बरामदगी की है।गिरफ्तार आरोपी का नाम राफिया पत्नी मोहम्मद इदरीश, निवासी तालीब सराय, थाना कोतवाली सदर, उन्नाव,गुरनाज बानो पत्नी मोहम्मद सगीर, निवासी तालीब सराय, थाना कोतवाली सदर, उन्नाव है। इनके कब्जे से 85 मृत तीतर, 64 प्लम हेडेड तोते, 15 रेड मुनिया, 08 रिंग नेक पैरेट, 10 ट्राई कलर मुनिया, 5 जीवित तीतर, 5 सिल्वर हवील, 1 अलेक्जेंडराई पैरेट, 1 लेसर व्हीसलिंग टील बरामद किया है
लंबे समय से एसटीएफ को थी इनकी तलाश
एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि विभिन्न जिलों में वन्यजीव व उनके अंगों की तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय है। डीएसपी एसटीएफ अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन शुरू किया गया। इस बीच उन्नाव के मोहल्ला तालीब सराय में पक्षियों के अवैध भंडारण की खबर मिली।
इनके द्वारा कई राज्यों में की जाती है वन्यजीव की तस्करी
सूचना पर एसटीएफ टीम और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दोनों महिलाओं को दबोच लिया गया। पूछताछ में राफिया ने खुलासा किया कि गिरोह का सरगना उसका पति है, जो बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश तक तस्करी का नेटवर्क संचालित करता है। बरामद पक्षियों में कई संरक्षित प्रजातियां भी शामिल हैं, जिन्हें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गेट-1 श्रेणी में रखा गया है।वन विभाग ने अभियुक्ताओं के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Crime News : गोसाईगंज में दिव्यांग ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: कार्य में शिथिलता पर विभूतिखण्ड इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित