/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/allahabad-high-court-judge-2025-11-09-13-50-56.jpg)
हाईकोर्ट
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों लोगों से करीब 3700 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले आरोपी अनुभव मित्तल का एक नया कारनामा सामने आया है। जेल में बंद मित्तल ने पुलिस सिपाही अजय कुमार के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के एक जज को धमकी भरा ईमेल भेजा। जानकारी के अनुसार, ईमेल में जज की हत्या की धमकी दी गई थी। हाईकोर्ट ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस आयुक्त ने साइबर सेल और क्राइम ब्रांच से जांच कराई।
ईमेल मित्तल की योजना का हिस्सा था
जांच में सामने आया कि जिस फोन से ईमेल भेजा गया, वह पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अजय कुमार का था। पूछताछ में सिपाही ने बताया कि चार नवंबर को वह अनुभव मित्तल को पेशी के लिए लेकर गए थे। मित्तल ने फोन मांगा और उसी दौरान उसने फोन में नई ईमेल आईडी बनाई।जांच में यह भी खुलासा हुआ कि मित्तल ने फोन की सेटिंग में टाइमर लगाया, जिसके कारण ईमेल पाँच नवंबर की सुबह 8:50 बजे न्यायाधीश के नाम भेज दिया गया। यह आटोमैटिक भेजा गया ईमेल मित्तल की योजना का हिस्सा था।
सिपाही अजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इस खुलासे के बाद जेल चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार ने गोसाईगंज थाने में अनुभव मित्तल और सिपाही अजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। जेल प्रशासन ने भी अपनी तरफ से तत्काल जांच शुरू कर दी है, और शुक्रवार को अधिकारियों ने जेल में छानबीन भी की।पुलिस सूत्रों के अनुसार, अनुभव मित्तल की यह करतूत गंभीर सुरक्षा खतरे की ओर संकेत करती है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि मित्तल ने ऐसा क्यों किया और क्या कोई अन्य सहयोगी भी इसमें शामिल था।
यह भी पढ़ें: Crime News:नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, 85 हजार रुपये जुर्माना
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us