/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/flc-company-fraud-2025-10-13-22-18-03.jpg)
चर्चित हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।एफएलसी कंपनी में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में चर्चित हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रविवार को हबीब के अधिवक्ता पवन कुमार लखनऊ से संभल पहुंचे और थाना रायसत्ती में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जावेद हबीब की ओर से स्वास्थ्य और पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए संबंधित दस्तावेज सौंपे।
5 से 7 करोड़ रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी का खुलासा हुआ
थानाध्यक्ष बोविंद्र कुमार के मुताबिक, एफएलसी कंपनी में निवेश के नाम पर 50 से 70 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई थी। इस प्रकरण में जावेद हबीब, उनके बेटे ओनस (या अनोस) हबीब और सहयोगी सैफुल के खिलाफ अब तक 32 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं। पुलिस जांच में अब तक करीब 5 से 7 करोड़ रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है।
निवेश के नाम पर सैकड़ों लोगों से भारी रकम वसूली गई
हबीब, उनके बेटे और सैफुल के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया है ताकि वे देश से बाहर न जा सकें। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एफएलसी नाम से एक कंपनी बनाई थी, जिसके माध्यम से बिटकॉइन में निवेश के नाम पर सैकड़ों लोगों से भारी रकम वसूली गई।रविवार को हबीब को रायसत्ती थाने में व्यक्तिगत रूप से पेश होना था, लेकिन उनकी जगह अधिवक्ता पहुंचे। अधिवक्ता पवन कुमार ने पुलिस को बताया कि जावेद हबीब हृदय रोग से पीड़ित हैं और हाल ही में उनके पिता का निधन हुआ है, जिसके कारण वे फिलहाल उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि हबीब न्यायपालिका और पुलिस जांच पर पूरा भरोसा रखते हैं और सहयोग करने को तैयार हैं।
सौ से अधिक निवेशकों से धोखाधड़ी की शिकायतें प्राप्त हुई
थानाध्यक्ष ने अधिवक्ता को स्पष्ट किया कि जावेद हबीब को स्वयं उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराना होगा।इस बीच, पुलिस ने संकेत दिया है कि यदि हबीब जल्द सामने नहीं आते, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।जिले के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि अब तक 100 से अधिक निवेशकों से धोखाधड़ी की शिकायतें प्राप्त हुई हैं और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: मीट कारोबार कंपनी पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Crime News: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने खुद को लगाई आग, सिविल अस्पताल में भर्ती