/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/cbi-raid-2025-11-25-23-16-44.jpg)
CBI ने लखनऊ–नोएडा–प्रयागराज में मारे ताबड़तोड़ छापे
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) की शिकायत पर सीबीआई ने कांधला–गोरखपुर एलपीजी पाइपलाइन प्रोजेक्ट में मुआवजा घोटाले की जांच शुरू की है। मंगलवार को लखनऊ, नोएडा और प्रयागराज में आरोपियों के कई ठिकानों पर छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत बरामद किए गए।
सबसे ज्यादा गड़बड़ी प्रयागराज और भदोही में हुई
शिकायत में बताया गया कि जमीन अधिग्रहण और मुआवजा वितरण में फर्जीवाड़ा हुआ। अधिकारियों और बाहरी लोगों ने मिलकर गलत नाम सूची में शामिल किए और फर्जी बैंक खातों के जरिए मुआवजा अपात्र लोगों को दे दिया। सबसे ज्यादा गड़बड़ी प्रयागराज और भदोही में हुई।
सीबीआई ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी
प्रारंभिक जांच में IOCL के वरिष्ठ अधिकारियों और राजस्व कर्मचारियों के शामिल होने की जानकारी मिली है। सीबीआई ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायत में कुल 6.50 करोड़ रुपये के मुआवजे की गड़बड़ी का जिक्र है, जिसमें प्रयागराज में 4.77 करोड़ और भदोही में 1.35 करोड़ रुपये शामिल हैं।सीबीआई की छापेमारी के दौरान आरोपियों के ठिकानों से दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए गए हैं। जांच आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)