/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/dgp-2025-08-08-19-33-48.jpg)
डीजीपी को भेंट करते आईएस ओ प्रमाण पत्र
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश पुलिस को आज एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। राज्य की विधि विज्ञान प्रयोगशाला, कन्नौज को प्रतिष्ठित आईएसओ 9001:2015 क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। यह प्रमाण पत्र फोरेंसिक साक्ष्यों के वैज्ञानिक परीक्षण, विश्लेषण और रिपोर्टिंग में उच्च गुणवत्ता, पारदर्शिता और अंतरराष्ट्रीय मानकों के पालन के लिए दिया गया है।
नवीन अरोरा ने डीजीपी को आईएसओ प्रमाण पत्र भेंट किया
पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित एक औपचारिक अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं) मुख्यालय, नवीन अरोरा ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, राजीव कृष्णा को कन्नौज प्रयोगशाला का आईएसओ प्रमाण पत्र भेंट किया। डीजीपी ने इस विशेष उपलब्धि पर प्रभारी निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश, पर्यवेक्षण अधिकारियों और कन्नौज प्रयोगशाला के सभी कर्मियों को हार्दिक बधाई दी।अपर पुलिस महानिदेशक नवीन अरोरा के प्रेरणा और मार्गदर्शन तथा प्रभारी निदेशक के पर्यवेक्षण में कन्नौज प्रयोगशाला ने "प्रोवाइडिंग सर्विस ऑफ फोरेंसिक एग्जामिनेशन, एनालिसिस एंड रिपोर्टिंग ऑफ फोरेंसिक एविडेंस टू द ज्यूडिशरी एंड लॉ एनफोर्समेंट एजेंसीज" के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए यह प्रमाणन हासिल किया है।
न्यायिक प्रक्रिया में वैज्ञानिक साक्ष्यों की भूमिका और सशक्त होगी :डीजीपी
यह उपलब्धि कन्नौज प्रयोगशाला के लिए न केवल एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, बल्कि यह दर्शाती है कि प्रयोगशाला वैज्ञानिक प्रक्रिया, उच्च गुणवत्ता, तटस्थता और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों का पालन कर रही है। इसके साथ ही यह प्रमाणन न्यायिक प्रणाली में फोरेंसिक साक्ष्यों की विश्वसनीयता और स्वीकार्यता को और भी अधिक मजबूत करेगा।डीजीपी राजीव कृष्णा ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल कन्नौज प्रयोगशाला की प्रतिष्ठा बढ़ाती है, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस बल के फोरेंसिक कार्यों को अंतरराष्ट्रीय मानकों से जोड़ती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रमाणन से राज्य में अपराध अनावरण और न्यायिक प्रक्रिया में वैज्ञानिक साक्ष्यों की भूमिका और सशक्त होगी।
यह भी पढ़ें: Good News: रक्षाबंधन पर लखनऊ पुलिस का तोहफा , 16 लाख के खोये मोबाइल लौटाए
यह भी पढ़ें: Crime News: महाराष्ट्र से गिरफ्तार 50,000 का इनामी शातिर अपराधी शहरेयार