/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/stf-2025-08-08-15-03-44.jpg)
शातिर बदमाश गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। प्रतापगढ़ जनपद के थाना पट्टी में पंजीकृत मुकदमे में वांछित 50,000 का इनामी अपराधी शहरेयार पुत्र इबरार, निवासी बहरापुर थाना मान्धाता, को महाराष्ट्र के मुंबई से गिरफ्तार किया गया।एसटीएफ लखनऊ की टीम को सूचना मिली थी कि शहरेयार मुंबई के अशर्फिया मस्जिद चॉल, कसाईबाड़ा, कुर्ला ईस्ट क्षेत्र में छिपा हुआ है। एएसपी दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राहुल परमार व टीम ने 7 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
वर्ष 2018 में शहरेयार ने एक होमगार्ड को पीटकर छीनी थी रायफल
पूछताछ में शहरेयार ने कई सनसनीखेज वारदातों का खुलासा किया। वर्ष 2018 में उसने साथी अरमान के साथ एक होमगार्ड को पीटकर रायफल छीनी थी। 2019 में जेठवारा, प्रतापगढ़ में जन सेवा केंद्र से 1.5 लाख की लूट, गुजरात में लूट की वारदात और 2024 में बड़ोदरा के पेट्रोल पंप से 4.65 लाख की लूट में भी वह शामिल रहा। 2025 में देल्हूपुर, प्रतापगढ़ में लूट और आपसी रंजिश में करौल बाजार में फायरिंग कर चार लोगों को घायल करने का मामला भी उसके खिलाफ दर्ज है। इन घटनाओं के बाद से ही वह फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 का इनाम घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें: Crime News: तेलीबाग बाजार में राखी खरीदने गई महिला से पर्स लूट, बदमाश फरार
यह भी पढ़ें: Crime News: ज्वेलरी की दुकान से महिला सोने के झुमके लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद