Advertisment

Road Accident: रोडवेज बस पर गिरा पेड़, पांच की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे पांच लाख रुपये

बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज बारिश के बीच बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर चलती रोडवेज बस पर गूलर का पेड़ गिर गया, जिससे चार महिला अधिकारी व बस चालक सहित पांच लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हुए।

author-image
Shishir Patel
Photo

बाराबंकी में चलती बस पर गिरा पेड़।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के जैदपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चलती राडेवज बस पर एक पेड़ गिरने से चार महिला टीचर सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी करते हुए घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी बस 

घटना के संबंध में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10:30 बजे परिवहन निगम की अनुबंधित बस सवारियों को लेकर बाराबंकी से हैदरगढ़ के लिए रवाना हुई थी। यात्रा के दौरान बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर हरख के पास राजाबाजार में सड़क किनारे स्थित एक गूलर का पेड़ भारी बारिश के चलते चलती बस पर गिर पड़ा। इस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।

बस में कुल 60 यात्री थे सवार 

Advertisment

जिलाधिकारी त्रिपाठी ने बताया कि इस दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जिनकी पहचान बाराबंकी निवासी शिक्षा मल्होत्रा (45), मीना श्रीवास्तव (46) एडीओ, जूही सक्सेना (45) एडीओ, रकीबुल निशा (55) और बस चालक संतोष सोनी (38) के रूप में हुई। जूही सक्सेना हरक ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी थी, जबकि मीना श्रीवास्तव हरख ब्लॉक में ही सहायक विकास अधिकारी वेलफेयर के पद पर थीं। जिलाधिकारी त्रिपाठी ने बताया कि हादसे के समय बस में 60 यात्री सवार थे। बाद में अन्य शेष यात्रियों का भी मौके पर प्राथमिक उपचार कर उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजा दिया गया। एक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिसे चिकित्सा सुविधा के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। राहत एवं बचाव टीम ने क्षतिग्रस्त पेड़ को हटाकर सड़क मार्ग को साफ कर यातायात पुन: सुचारु कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: योगी राज में 8 महापरिवर्तन : 1.70 करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, गांव-गांव पहुंची विकास की रोशनी

यह भी पढ़ें: Good News: रक्षाबंधन पर लखनऊ पुलिस का तोहफा , 16 लाख के खोये मोबाइल लौटाए

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: महाराष्ट्र से गिरफ्तार 50,000 का इनामी शातिर अपराधी शहरेयार

Lucknow accident
Advertisment
Advertisment