/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/pulice-2025-08-08-15-55-23.jpg)
मोबाइल सौंपते डीजीपी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी में उपायुक्त दक्षिणी के सर्विलांस सेल की टीम ने खोए हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अभियान के तहत विभिन्न जनपदों और राज्यों से कुल 86 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख रुपये है।
लखनऊ के अलावा बिहार और दिल्ली से भी बरामद किए गए फोन
डीजीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि यह बरामदगी लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, उन्नाव के अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार और दिल्ली से की गई। सभी मोबाइल फोनों को उनके वास्तविक धारकों को आज पुलिस कार्यालय में वापस किया गया।खोए हुए फोन पाकर लोगों ने लखनऊ पुलिस और सर्विलांस सेल की सराहना की। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे “खोए मोबाइल की बरामदगी” अभियान के अंतर्गत हुई। डीजीपी ने बताया कि कुल 86 मोबाइल फोन (विभिन्न कंपनियां) जिसकी अनुमानित कीमत: 16 लाख है।
यह भी पढ़ें: Crime News: महाराष्ट्र से गिरफ्तार 50,000 का इनामी शातिर अपराधी शहरेयार
यह भी पढ़ें: Crime News: तेलीबाग बाजार में राखी खरीदने गई महिला से पर्स लूट, बदमाश फरार
यह भी पढ़ें: Crime News: ज्वेलरी की दुकान से महिला सोने के झुमके लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद