/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/cmo-nemi-2025-07-16-13-27-34.jpeg)
कार्यालय में कुर्सी पर बैठे डॉ. नेमि का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर में डीएम और सीएमओ के बीच चल रहा विवाद नई तस्वीर लेता दिखाई दे रहा है। डॉ. नेमि अपने निलंबन के खिलाफ हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर ले आए थे, इसके बाद भी उनको काम करने से रोकते हुए मुख्यालय बुला लिया गया था। इसके बाद डॉ. नेमि ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अपने तबादले को लेकर कोर्ट की अवमानना याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई 17 जुलाई को होनी थी, लेकिन सुनवाई से पहले ही शासन ने डॉ. नेमि के तबादले का फैसला वापस ले लिया है। अब इसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
क्या था मामला
दरअसल, दलित सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमि ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह पर दलित विरोधी होने, लगातार पैसे मांगने और सिस्टम में आने की बात कहने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद दलित सीएमओ डॉ. नेमि को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि डॉ. नेमि अपने निलंबन के खिलाफ हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से स्टे ऑर्डर ले आए थे। इसके बाद वह लगातार दो दिन कार्यालय भी गए और कुर्सी भी संभाली। इस बीच, उनकी सीएमओ डॉ. डा. उदय नाथ से गरमागरम बहस भी हुई। मामला इतना बिगड़ा कि पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी। हालांकि दो दिन बाद ही डॉ. नेमि को कानपुर सीएमओ पद से हटाते हुए मुख्यालय बुला लिया गया था। इसके बाद डॉ. नेमि ने 14 जुलाई को अवमानना याचिका दायर की थी, जिस पर 17 जुलाई को सुनवाई होनी थी। अब शासन ने सुनवाई से पहले ही उनके तबादला आदेश को निरस्त कर दिया है।
यह भी पढ़ें- BBAU : स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
DM Kanpur news | Kanpur News | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi