Advertisment

कानपुर DM-CMO विवाद : सीएमओ डॉ. नेमि का तबादला आदेश निरस्‍त, कोर्ट में सुनवाई से पहले ही सरकार ने कदम वापस खींचे

कानपुर में जारी डीएम सीएमओ विवाद नया रूप ले चुका है। निलंबन के बाद तबादला झेल रहे दलित सीएमओ डॉ. हरिदत्‍त का तबादला आदेश शासन ने निरस्‍त कर दिया है, जबकि इसे लेकर दायर अवमानना याचिका पर 17 जुलाई को सुनवाई होनी थी।

author-image
Vivek Srivastav
cmo nemi

कार्यालय में कुर्सी पर बैठे डॉ. नेमि का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर में डीएम और सीएमओ के बीच चल रहा विवाद नई तस्‍वीर लेता दिखाई दे रहा है। डॉ. नेमि अपने निलंबन के खिलाफ हाईकोर्ट से स्‍टे ऑर्डर ले आए थे, इसके बाद भी उनको काम करने से रोकते हुए मुख्‍यालय बुला लिया गया था। इसके बाद डॉ. नेमि ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अपने तबादले को लेकर कोर्ट की अवमानना याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई 17 जुलाई को होनी थी, लेकिन सुनवाई से पहले ही शासन ने डॉ. नेमि के तबादले  का फैसला वापस ले लिया है। अब इसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

क्‍या था मामला

दरअसल, दलित सीएमओ डॉ. हरिदत्‍त नेमि ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह पर दलित विरोधी होने, लगातार पैसे मांगने और सिस्‍टम में आने की बात कहने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद दलित सीएमओ डॉ. नेमि को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि डॉ. नेमि अपने निलंबन के खिलाफ हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से स्‍टे ऑर्डर ले आए थे। इसके बाद वह लगातार दो दिन कार्यालय भी गए और कुर्सी भी संभाली। इस बीच, उनकी सीएमओ डॉ. डा. उदय नाथ से गरमागरम बहस भी हुई। मामला इतना बिगड़ा कि पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी। हालांकि दो दिन बाद ही डॉ. नेमि को कानपुर सीएमओ पद से हटाते हुए मुख्‍यालय बुला लिया गया था। इसके बाद डॉ. नेमि ने 14 जुलाई को अवमानना याचिका दायर की थी, जिस पर 17 जुलाई को सुनवाई होनी थी। अब शासन ने सुनवाई से पहले ही उनके तबादला आदेश को निरस्‍त कर दिया है। 

यह भी पढ़ें सेना पर टिप्पणी का मामला : Rahul Gandhi लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में हुए पेश, सुनवाई के बाद मिली जमानत

यह भी पढ़ें- BBAU : स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिले विद्या​​​र्थियों के चेहरे

Advertisment

यह भी पढ़ें- स्कूलों के विलय के खिलाफ अपना दल कमेरावादी का प्रदर्शन, Pallavi Patel बोलीं-शिक्षा का बुनियादी ढांचा ध्वस्त कर रही सरकार

DM Kanpur news | Kanpur News | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

latest lucknow news in hindi lucknow news today lucknow news update Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi kanpur news today Kanpur News in Hindi Kanpur News DM Kanpur news
Advertisment
Advertisment