/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/26-a1-2025-10-26-08-33-30.png)
मोबिल ऑयल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग। Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। महाराजपुर के तिलसहरी बुजुर्ग स्थित एक मोबिल ऑयल की फैक्ट्री में शनिवार रात आग लगने से हड़कंप मच गया। आग फैलते ही वहां रखे मोबिल ऑयल से भरे ड्रम तेज धमाके के साथ फटने लगे, जिससे आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंचीं दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। फिलहाल आग से नुकसान का पता नहीं चल सका है। मौके पर फैक्ट्री से संबंधित कोई भी कर्मचारी नहीं मिला और न ही फैक्ट्री संचालन से संबंधित कोई दस्तावेज। अब फैक्ट्री की भी जांच की जाएगी।
करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका
मिली जानकारी के अनुसार यह फैक्ट्री मेसर्स नारायण दीप केमिकल ऐंड लैब्स नाम से संचालित है। शनिवार रात फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग गोदाम तक पहुंच गईे और वहां रखे मोबिल ऑयल के ड्रम आग की चपेट में आकर तेज धमाके साथ फटने लगे। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर महाराजपुर पुलिस व नर्वल और जाजमऊ अग्निशमन केंद्र से दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
थाना प्रभारी महाराजपुर संजय पांडेय ने बताया दिवाली की छुट्टी के चलते फैक्ट्री बंद थी और कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है और न ही नुकसान का। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री मालिक के आने के बाद ही इन बातों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें : Kanpur News : तालाब में सिंघाड़ा तोड़ते वक्त नाव पलटी, 4 बच्चे डूबे, एक को ही बचाया जा सका
यह भी पढ़ें : Kanpur Crime News : दीवाली की रात पूजा कर घर से निकला युवक, सुबह 4 गोलियां लगे मिला शव
यह भी पढ़ें : Kanpur News : लेदर स्टोर में घुसा रॉकेट, लगी भीषण आग, एक किमी तक दिखीं लपटें
Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)