Advertisment

कांवड़ यात्रा : केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, विघ्‍न डालने वालों से सख्‍ती से निपटेगा कानून

कांवड़ यात्रा पर डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि कांवड़ यात्रा हर साल धूमधाम के साथ शांतिपूर्वक संपन्‍न होती है और इस बार भी ऐसे ही होगी। यदि किसी ने विघ्‍न ने डालने का प्रयास किया तो कानून सख्‍ती से अपना काम करेगा।

author-image
Vivek Srivastav
keshav m

मेरठ में पत्रकाराें से रूबरू डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि कांवड़ यात्रा हर साल धूमधाम के साथ शांतिपूर्वक संपन्‍न होती है और इस बार भी ऐसे ही होगी। यदि किसी ने विघ्‍न ने डालने का प्रयास किया तो कानून सख्‍ती से अपना काम करेगा। कांवड़ यात्रा पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन के आतंकियों वाले बयान पर डिप्‍टी सीएम ने कहा कि सपा मुददाविहीन पार्टी है और इसके या इससे जुड़े नेताओं को ऐसी बयानबाजी से बाज आना चाहिए। डिप्‍टी सीएम मेरठ में पत्रकारों से रूबरू थे।

किसी भी तीर्थयात्री की पवित्रता न भंग हो

पिछले दिनों ढाबे पर पहचान छिपाकर काम करने वालों के पकड़े जाने पर डिप्‍टी सीएम ने कहा कि पहचान छिपाकर काम करने वाले ऐसा न करें। सरकार की मंशा साफ है कि न केवल कांवड़ यात्रियों की बल्कि अन्‍य दिनों में हरिद्वार, बद्रीनाथ, केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की भी पवित्रता न भंग हो। सरकार की यह मंशा पुलिस प्रशासन के माध्‍यम से लोगों तक पहुंच चुकी है।

तुष्टिकरण किसी का नहीं किया जाएगा

मोहर्रम जुलूस में ताजिये की ऊंचाई 15 फीट से ज्‍यादा न रखने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछले नौ साल से प्रदेश में भाजपा सरकार है। कहीं कोई विवाद नहीं हुआ। ऊंचाई कितीन हो? इस बारे में पुलिस प्रशासन हर साल व्‍यवस्‍था करता है। ऐसे में यह विचार करने योग्‍य प्रश्‍न नहीं है। उन्‍होंने कहा कि मैं बस यह कह रहा हूं कि तुष्टिकरण किसी का नहीं किया जाएगा और न ही किसी को प्रदेश का माहौल खराब करने दिया जाएगा। 

राजनीति में चुक चुके लोग हिंदी विरोध का मुददा बना रहे

महाराष्‍ट्र में चल रहे हिंदी विरोध के मुददे पर डिप्‍टी सीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार के रूप में हमारा प्रयास है कि एक भारत श्रेष्‍ठ भारत बनाएं। हम चाहते हैं कि अगर महाराष्‍ट्र का कोई व्‍यक्ति किसी हिंदी भाषी राज्‍य में जाता है और उसे हिंदी नहीं आती है तो भी उसे किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही अगर कोई उत्‍तर भारतीय महाराष्‍ट्र जाता है खाने-कमाने तो उसे भी भाषा के आधार पर भेदभाव या उत्‍पीड़न का सामना न करना पड़े। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राजनीति में चुक चुके लोग जबरदस्‍ती भाषाई भेदभाव को मुददा बना रहे हैं। 

अखिलेश यादव सत्‍ता वियोग में तड़प रहे

Advertisment

इटावा में कथावाचक कांड में पीडि़त कथावाचकों को समाजवादी पार्टी(samajwadi party) के मुखिया अखिलेश यादव(akhilesh yadav) द्वारा नकद आर्थिक मदद दिए जाने पर केशव प्रसाद मौर्य(keshav prasad maurya) ने कहा कि अखिलेश यादव सत्‍ता वियोग में वैसे ही तड़प रहे हैं, जैसे मछली बिना पानी के तड़पती है। उन्‍होंने कहा कि सपा अब मुददाविहीन पार्टी है और जल्‍द ही यह 'समाप्‍त वादी पार्टी' हो जाएगी। 2027 के बाद इसका प्रदेश में कोई जनाधार नहीं रह जाएगा।

यह भी पढ़ें :Ayodhya को पर्यटन का नया आयाम देगा सरयू रिवरफ्रंट, सैलानियों के लिए खुलेगा जल्द

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्‍पणी करने में 6 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

Advertisment

यह भी पढ़ें :JPNIC को बर्बाद कर रही योगी सरकार : अखिलेश यादव ने जल जीवन मिशन, जंगल कटाई पर उठाए सवाल

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi

latest lucknow news in hindi lucknow news today lucknow news update keshav prasad maurya samajwadi party Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment