Advertisment

यूपी के बहराइच जिले के कारिकोट गांव को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान, दिल्ली में होगा पुरस्कार वितरण

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। बहराइच ज़िले के कारिकोट गांव को चयन अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलने वाला है। इस गांव ने ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में नए आयाम खड़े किए है।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-18-16-14-09-22_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6

बहराइच का कारीकोट गांव की प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का कारिकोट गांव ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक पहचान बना चुका है। गांव का चयन, इंडियन सबकांटिनेंटल रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) अवार्ड 2025 के लिए किया गया है। कारिकोट गांव को यह सम्मान 13 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में दिया जाएगा। 

पर्यटन मंत्री ने दी जानकारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि कारिकोट गांव का चयन आईसीआरटी अवार्ड 2025 के लिए होना पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। भारत-नेपाल सीमा से सटे कारिकोट ने ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में मिसाल पेश की है। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग की पहल पर ग्रामीणों ने होमस्टे की शुरुआत की। साथ ही सीमा पर्यटन जैसे अभिनव पहल भी किए गए। इन प्रयासों से स्थानीय समुदायों, विशेषकर युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिला है। गांव की संस्कृति, खान-पान, हस्तशिल्प और लोक कलाओं को भी नई पहचान मिली है।

13 सितम्बर को आयोजित होगा ट्रेड शो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाले बीएलटीएम ट्रेड शो में भारत सहित उपमहाद्वीप की 17 संस्थाओं को रिस्पोंसिबल टूरिज्म सम्मान दिया जाएगा। इन संस्थाओं को वन टू वॉच, सिल्वर और गोल्ड श्रेणी में मान्यता दी जाएगी। मान्यता सूची में स्थान पाने वाली सभी संस्थाओं ने प्रमाणिकता, पुनरावृत्ति की क्षमता, नवाचार, प्रभाव, स्थिरता और जिम्मेदार पर्यटन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया है।

भारत नेपाल सीमा पर सटा यह गांव बना प्रेरणास्रोत

भारतीय उपमहाद्वीप जिम्मेदार पर्यटन पुरस्कारों के निर्णायक मंडल में प्रो हैरॉल्ड गुडविन शामिल हैं। गुडविन रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पार्टनरशिप के प्रबंध निदेशक और आईसीआरटी ग्लोबल के संस्थापक हैं। साथ ही, मनीषा पांडे, प्रबंध निदेशक विलेज वेज़ और आईसीआरटी भारतीय उपमहाद्वीप की प्रतिनिधि तथा चार्मारी मेल्ज, निदेशक आईसीआरटी श्रीलंका सहित अन्य निर्णायक मंडल का हिस्सा रहे। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि कारिकोट उत्तर प्रदेश के अन्य गांवों के लिए ग्रामीण पर्यटन में प्रेरणास्त्रोत बनेगा। नेपाल की सीमा से सटे और कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के करीब स्थित कारिकोट गांव ने सामुदायिक नेतृत्व के जरिए पर्यटन को नई दिशा दी है। थारू समुदाय सहित समाज के अन्य लोगों की भागीदारी क्षेत्र में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है। विश्वास है कि यह उपलब्धि प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होगी।

Advertisment

रोजगार महाकुम्भ-2025 का शुभारंभ, मंत्री अनिल राजभर ने झण्डी दिखाकर प्रचार रथ को किया रवाना

लखनऊ में नगर निगम के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, कूड़े पर चारपाई बिछाकर दिया धरना

69000 शिक्षक भर्ती में देरी से भड़के अभ्यर्थी, मंत्री आवास पर प्रदर्शन

SGPGI में महज 5 मिनट में बदला वॉल्व, बिना टांका लगाए इस तकनीक से हुई सर्जरी

Advertisment
Advertisment