Advertisment

69000 शिक्षक भर्ती में देरी से भड़के अभ्यर्थी, मंत्री आवास पर प्रदर्शन

लखनऊ में सोमवार को 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर सैकड़ों अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए और नारेबाज़ी करने लगे

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-18-14-25-26-27_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव करते अभ्यर्थी Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा है। नाराज अभ्यर्थियों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव कर जमकर हंगामा किया।

मंत्री आवास पर पुलिस ने संभाल मोर्चा

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने हाथों में पोस्टर लेकर "योगी सरकार मुर्दाबाद" के नारे लगाए। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए शिक्षक अभ्यर्थियों ने मंत्री के आवास के बाहर जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मंत्री आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया था। इस दौरान पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया। 

न्यायालय में मज़बूत पैरवी की कर रहे मांग

इन अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है, बल्कि पिछले कई वर्षों से 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। शिक्षक भर्ती मामले में न्यायालयी प्रक्रिया में हो रही देरी से अभ्यर्थियों में बढ़ती निराशा और गुस्से का यह ताजा प्रदर्शन है। अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाकर उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करे। बहरहाल अब इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट में दोबारा सुनवाई होनी जिसको लेकर तमाम अभ्यर्थी आस लगाए बैठे है।

SGPGI में महज 5 मिनट में बदला वॉल्व, बिना टांका लगाए इस तकनीक से हुई सर्जरी

Advertisment

UP News: अखिलेश यादव का चुनाव आयोग और भाजपा पर बड़ा हमला, यह जानबूझकर पिछड़ों का वोट काटते हैं

Ghazipur : सनबीम स्कूल में छात्र की हत्या, कैंपस में चाकूबाजी से मचा हड़कंप

Health News : केजीएमयू में 18 करोड़ से बन रही हाइब्रिड ओटी, एक स्थान पर सर्जरी और जांच की सुविधा

Advertisment
Advertisment