Advertisment

लखनऊ में नगर निगम के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, कूड़े पर चारपाई बिछाकर दिया धरना

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। मड़ियांव पुल के नीचे कूड़े के लगे अंबार को हटवाने के लिए स्थानीय लोगों ने विरोध करने का अनोखा तरीका निकाला। चारपाई बिछाकर स्थानीय ढेर पर ही बैठ गए।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-18-14-41-10-92_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

कूड़े के ढेर पर बैठे स्थानीय Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भले ही स्वच्छता रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आई हो लेकिन वक्त-वक्त पर शहर की दुर्दशा की पोल खुल ही जाती है। सीतापुर रोड स्थित मड़ियांव इलाके में कूड़े के अंबार से परेशान स्थानीय लोगों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका निकाला और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कूड़े के ढेर पर ही चारपाई डालकर धरने पर बैठ गए।

आनन फानन में पहुंचे अधिकारी

फैजुल्लागंज वार्ड के अजीत कुमार मौर्य ने कहानी कूड़े की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि मड़ियांव ब्रिज के नीचे कूड़े का ढेर लगाया जाता है जिससे हम नागरिकों को काफी दिक्कत होती है। इसकी शिकायत कई बार मीडिया के माध्यम से और पार्षद द्वारा नगर निगम तक की गई लेकिन विभाग और पार्षद अनजान और लापरवाह बने रहते है। मौर्य ने बताया कि इस कूड़े के ढेर से लोगों को निकलने में काफी दिक्कतें होती है। इस अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भी इस बात का पता चल सकें कि नगर निगम कैसा काम कर रहा है और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के लिए रोड पर ही कूड़ा घर बना दिया है। वहीं इस बीच इस प्रदर्शन की खबर मिलते ही नगर निगम के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। 

69000 शिक्षक भर्ती में देरी से भड़के अभ्यर्थी, मंत्री आवास पर प्रदर्शन

Health News : केजीएमयू में 18 करोड़ से बन रही हाइब्रिड ओटी, एक स्थान पर सर्जरी और जांच की सुविधा

SGPGI में महज 5 मिनट में बदला वॉल्व, बिना टांका लगाए इस तकनीक से हुई सर्जरी

Advertisment

Ghazipur : सनबीम स्कूल में छात्र की हत्या, कैंपस में चाकूबाजी से मचा हड़कंप

Advertisment
Advertisment