Advertisment

छह महीने के लिए रहेगी बंद केसरीखेड़ा रेलवे क्रॉसिंग, आरओबी निर्माण में तेजी लाने को उठाया गया कदम

केसरीखेड़ा आरओबी निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए रेलवे क्रासिंग को आगामी छह माह तक बंद किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने मंजूरी दे दी है।

author-image
Deepak Yadav
rob keshrikehda

छह माह के लिए बंद रहेगी केसरी खेड़ा रेलवे क्रासिंग Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में केसरीखेड़ा रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए रेलवे क्रासिंग को आगामी छह माह तक बंद करने का फैसला किया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी ने मंजूरी दे दी है। इस दौरान ट्रेनों का संचालन होता रहेगा, लेकिन सुरक्षा कारणों से आमजन क्रासिंग का उपयोग नहीं कर सकेंगे, क्योंकि निर्माण होने के कारण दुर्घटना की संभावना रहती है। वहीं पटरी के ऊपर कार्य होने के दौरान सेतु निगम को ब्लाकेज लेना होगा। रेलवे अपने हिसाब से ब्लाकेज देगा। इस दौरान ट्रेनों का संचालन एक से दो घंटे विलंब से हो सकता है।

जनवरी 2026 निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य  

सेतु निगम के अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद रेलवे को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गई है। नियमत: क्रासिंग को बंद करने से पहले आरपीएफ, स्टेशन अधीक्षक सहित अन्य परिचालन से जुड़े अधिकारियों को अवगत कराना जरूरी होता है। अफसरों ने बताया कि रेलवे की मंजूरी मिलते ही क्रासिंग को बंद करके दोनों हिस्सों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा। आरओबी का निर्माण कार्य जनवरी 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के 250 दिन, 4 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे बिजली कर्मचारी

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP में 30% महंगा हो सकता है नया बिजली कनेक्शन, UPPCL ने आयोग में दिया दरें बढ़ाने का प्रस्ताव

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में स्कूल हादसे पर BJP पर बरसे चंद्रशेखर, लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग

Advertisment
Advertisment