Advertisment

UP में 30% महंगा हो सकता है नया बिजली कनेक्शन, UPPCL ने आयोग में दिया दरें बढ़ाने का प्रस्ताव

यूपी में नया बिजली कनेक्शन लेना पहले के मुकाबले 30 फीसदी महंगा हो सकता है। पावर कॉरपोरेशन ने बजली दरों में 45% बढ़ोतरी और नए कनेक्शन शुल्क में 25% से 100% तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल कर चुका है।

author-image
Deepak Yadav
news electricity connection price hike

यूपी में 30 फीसदी महंगा हो सकता है बिजली का नया कनेक्शन Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में नया बिजली कनेक्शन लेना उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ सकता है। यूपी पावर कारपोरेशन बिजली दर में करीब 45 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ नए कनेक्शन का शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल कर कर चुका है। इसके तहत घरेलू कनेक्शन की दर में करीब 25 से 50 फीसदी और वाणिज्यिक (कॉमर्शियल) दर में 100 फीसदी तक बढ़ोतरी की मांग कर रहा है। नियामक आयोग सभी विद्युत वितरण निगमों में सुनवाई भी कर चुका है। 

उप समिति की बैठक में होगा विचार​-विमर्श

इस संबंध में नियामक आयोग की उप समिति की बैठक जल्द ही होने वाली है। इसमें बिजली और नए कनेक्शन की दरों पर विचार विमर्श किया जाएगा। ऐसे में पावर कारपोरेशन प्रबंधन उप समिति की बैठक में नए कनेक्शन की दरों को बढ़ाने के लिए लगातार पैरवी कर रहा है। दो दिन पहले कारपोरेशन के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर नियामक आयोग में अपनी बात रखती थी।

40 मीटर से दूर कनेक्शन पर पोल का अतिरिक्त खर्च

Advertisment

प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) उपभोक्ताओं को करीब 1032 रुपये में कनेक्शन मिलता है। एक किलोवाट का कनेक्शन लेने पर ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को लगभीग 1172 रुपये और शहरी इलाके में करीब 1570 रुपये जमा करना पड़ता है। यदि 40 मीटर से दूर कनेक्शन होता है तो पोल का खर्च भी उपभोक्ता को ही वहन करना पड़ता है। ऐसे में करीब पांच से सात हजार रुपये अतिरिक्त जमा करने होते हैं।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में स्कूल हादसे पर BJP पर बरसे चंद्रशेखर, लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग

यह भी पढ़ें- कैसरबाग चौराहे की कोटरी होगी छोटी, ट्रैफिक जाम में मिलेगी राहत

Advertisment

यह भी पढ़ें- पीडीए पाठशाला लगाने पर सपा विधायक समेत चार पर मुकदमा : अखिलेश बोले- पढ़ाई के लिए FIR अंग्रेजों ने भी नहीं की

यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली व्यवस्था बदहाल होने से उपभोक्ता पस्त, पावर कारपोरेशन निजीकरण और सेवा विस्तार में व्यस्त

ppcl news | uppcl news today | uppcl news today in hindi | UP electricity connection charges hike

electricity uppcl news today in hindi uppcl news uppcl news today
Advertisment
Advertisment