/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/wHkXOTbKoB3br0RSlXvI.jpg)
गोखपुर स्कूल हादसे पर चंद्रशेखर योगी सरकार पर बरसे Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गोरखपुर में प्राथमिक विद्यालय में बच्चे पर छत का प्लास्टर गिरने के मामले में नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस घटना से सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत और लापरवाह व्यवस्था की पोल खुल गई है। सांसद ने लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई और पूरे स्कूल भवन की तत्काल मरम्मत की मांग की है।
ये कैसा 'डबल इंजन' विकास
चंद्रशेखर ने रविवार को इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से एक छात्र के घायल होने की घटना बेहद पीड़ादायक है और सोचने का गंभीर विषय भी। साथ ही, यह पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, यह कैसा 'डबल इंजन' विकास है?
सीएम योगी का 'नमूना विकास'
बालापार स्थित सरकारी कंपोजिट स्कूल में कक्षा के दौरान प्लास्टर गिरने से एक मासूम छात्र घायल हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर जनहानि नहीं हुई। यह घटना केवल एक हादसा नहीं, बल्कि सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत और लापरवाह व्यवस्था की पोल खोलती है और वो भी उस जिले में, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 'नमूना विकास' कहा जाता है।
परिवार को आर्थिक दे सरकार
घायल छात्र के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और उसके परिवार के साथ एकजुटता प्रकट करता हूं। प्रदेश सराकर से मांग करता हूं कि पूरे स्कूल भवन की तत्काल मरम्मत एवं सुरक्षा जांच करवाई जाए। इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो। छात्र को उचित मुआवजा, समुचित इलाज और उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।
सड़क से लेकर संसद उठाऊंगा मुद्दा
केंद्र सरकार द्वारा देशभर के सभी स्कूलों की सुरक्षा ऑडिट के आदेश का सख्ती से पालन हो और उसे धरातल पर उतारा जाए। यदि मुख्यमंत्री के जिले में भी बच्चे खुद को स्कूल में सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते, तो यह पूरे राज्य की स्थिति का संकेत है। हम बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और गरिमा से कोई समझौता नहीं होने देंगे। यह मुद्दा लोकसभा से लेकर सड़क तक मजबूती से उठाया जाएगा।
छत का प्लास्टर टूटकर छात्र के सिर पर गिरा
चिलुआताल थाना क्षेत्र केचरगांवा ब्लॉक के ग्राम सभा बालापार के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार सुबह करीब 10 बजे विद्यालय के एक कमरे की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया। जिससे बेंच पर बैठ कर पढ़ाई कर रहा कक्षा पांच का छात्र विक्रम पुत्र धीरज निवासी बैजनाथ पुर टोला भलुअहवा का सिर फट गया। आनन-फानन गंभीर रूप से घायल छात्र को इलाज के लिए गुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के गृह जनपद गोरखपुर में स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से एक छात्र के घायल होने की घटना बेहद पीड़ादायक है और सोचने का गंभीर विषय भी। साथ ही, यह पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है- यह कैसा “डबल इंजन” विकास है?
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 3, 2025
बालापार स्थित सरकारी कंपोजिट स्कूल में… pic.twitter.com/ZMps8xdxd8
यह भी पढ़ें- कैसरबाग चौराहे की कोटरी होगी छोटी, ट्रैफिक जाम में मिलेगी राहत
chandrashekhar azad | BJP | Gorakhpur School Accident