Advertisment

UP News: केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा हमला, कहा-चुनाव के समय सपा, राजद अपने गुंडे दौड़ाते हैं

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा व राजद पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आते ही समाजवादी पार्टी यूपी में और राष्‍ट्रीय जनता दल बिहार में अपने गुंडों, माफ‍ियाओं और अपराधियों को दौड़ाती हैं, लेकिन भाजपा सरकार ऐसे असामाजिक तत्‍वों पर कार्रवाई करती है।

author-image
Vivek Srivastav
keshav a1

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। चुनाव आते ही समाजवादी पार्टी(सपा) यूपी में और राष्‍ट्रीय जनता दल(राजद) बिहार में अपने गुंडों, माफ‍ियाओं और अपराधियों को दौड़ाती हैं, लेकिन भाजपा सरकार ऐसे असामाजिक तत्‍वों पर कार्रवाई करती है, उन्‍हें पकड़ती है। सपा और राजद को अपनी इस नीति का कोई फायदा नहीं मिलना। जनता जानती है कि कौन गुंडों की पार्टी है? और कौन विकास करने वाली पार्टी है? बिहार चुनाव में और 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में कमल खिलने जा रहा है। यह कहना है डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का। वह रविवार को प्रयागराज में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। 

Advertisment

यूपी-ब‍िहार में हम बनाएंगे सरकार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य(keshav prasad maurya) ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद चार राज्‍यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें से तीन में भाजपा ने स्‍पष्‍ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है। उन्‍होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फ‍िर एनडीए की सरकार बनेगी और यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। 

भाजपा नकल अध्‍यादेश लाई, सपा सरकार ने खत्‍म किया

Advertisment

केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी(samajwadi party) के मुखिया अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि वह तो शिक्षा की बात न ही करें। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि यूपी में जब भाजपा(bjp) की सरकार थी और राजनाथ सिंह शिक्षा मंत्री थे, तब वह नकल अध्‍यादेश लाए थे, जिसे बाद में समाजवादी पार्टी की सरकार ने खत्‍म कर दिया। समाजवादी पार्टी का शिक्षा से कुछ लेना-देना नहीं है, वह गुंडों, माफ‍ियाओं और अपराधियों की पार्टी है। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुददा नहीं है। प्रदेश में प्राइमरी स्‍कूलों के विलय पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस पर माननीय कोर्ट का फैसला आ चुका है, इसके बाद किसी की बयानबाजी का कोई मतलब नहीं रह जाता है।

यह भी पढ़े : Crime News: प्रेमजाल में फंसाकर कराया धर्म परिवर्तन, निकाह के बाद परिवार ने किया शोषण, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:'शिजर-ए-तैयबा' से करता था ब्रेनवॉश, लव जिहाद और धर्मांतरण फैलाने में जुटा था छांगुर बाबा , ATS की जांच में बड़ा खुलासा

Keshav Maurya on Akhilesh Yadav | keshav maurya | akhilesh yadav vs keshav prasad maurya | bihar politics rjd | Bihar BJP vs RJD

keshav prasad maurya samajwadi party akhilesh yadav bjp Keshav Maurya on Akhilesh Yadav keshav maurya akhilesh yadav vs keshav prasad maurya bihar politics rjd Bihar BJP vs RJD
Advertisment
Advertisment