/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/kgmu-2025-09-06-12-20-54.jpg)
KGMU में 14 नवंबर को होगी गैर-शैक्षणिक पदों की भर्ती परीक्षा Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। किंग जॉर्ज किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में गैर शैक्ष​णिक पदों पर भर्ती की परीक्षा 14 नवंबर को होगी। केजीएमयू ने लंबे समय से बाद परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। जल्द ही इसके प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
परीक्षा की तैयारी पूरी
केजीएमयू प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया कि भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। ओपीडी में इस समय रोजाना सात से आठ हजार मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं ओपीडी के साथ ही भर्ती मरीजों और विभिन्न प्रकार की जांच में भी स्टॉफ की कमी रहती है।
लंबे समय से नहीं हुई नियमित भर्ती
सिंह ने बताया कि लंबे समय से यहां नियमित पदों पर भर्ती नहीं हुई है। इसकी वजह से करीब साढ़े छह हजार कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे हैं। इस कमी को देखते हुए संस्थान ने 17 प्रकार के पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे थे। अब इसकी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। नई भर्तियों से केजीएमयू की स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी।
KGMU | KGMU exams
यह भी पढें टेनिस कोर्ट पर अर्णव और देवांश का दबदबा, दोहरे खिताब किए अपने नाम
यह भी पढ़ें- Health News : आधी आबादी ने बढ़ाए कदम, स्तन कैंसर की रोकथाम की ली प्रतिज्ञा
यह भी पढ़ें- मांगों पर उदासनीता से कर्मचारी नाराज, 18 को करेंगे प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- Health News : बलरामपुर अस्पताल में तीन डायलिसिस मशीनें खराब, मरीज परेशान