Advertisment

अपहरण कांड : पुलिस ने 24 घंटे में दोनों बच्चों को छुड़ाया, अपहरणकर्ता निकला हाईस्कूल का छात्र

लखनऊ के आलमबाग से अगवा किए गए दो मासूम बच्चों को पुलिस ने लखीमपुर खीरी से 24 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी हाईस्कूल छात्र विजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी।

author-image
Shishir Patel
Two Children Abducted

पुलिस ने 24 घंटे में दोनों बच्चों को छुड़ाया

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के आलमबाग क्षेत्र में गुरुवार को हुए दो मासूम बच्चों के अपहरण ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। घटना के महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दोनों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया और अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने खुलासा किया उसने दोनों बच्चों को एनर्जी ड्रिंक पिलाने और पूरा पीने पर 50 रुपये देने का लालच दिया था। इसी बहाने वह दोनों को अर्जुन की साइकिल पर बैठाकर ले गया था।

अपहरणकर्ता ने मांगी थी दस लाख की फिरौती 

जानकारी के मुताबिक, बीजी कॉलोनी से 12 वर्षीय अर्जुन सिंह और 8 वर्षीय प्रद्युम्न यादव को साइकिल सवार एक युवक अपने साथ ले गया था। शुक्रवार सुबह अर्जुन के पिता संजय सिंह के पास व्हाट्सऐप कॉल के जरिए 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई और रुपये न देने पर दोनों बच्चों की हत्या की धमकी भी दी गई।

Two Children Abducted 11
सीसीटीवी में युवक के साथ साइकिल पर जाते दिखे बच्चे

आरोपी को पुलिस लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ से किया गिरफ्तार 

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी मध्य अशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया। मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस ने आरोपी को लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ क्षेत्र से दबोच लिया। वहीं दोनों अपहृत बच्चों को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया गया।

अपहरण करने वाला निकला हाईस्कूल का छात्र 

Advertisment

गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय शर्मा निवासी आलमबाग पटेलनगर के रूप में हुई है, जो कि हाईस्कूल का छात्र है और मूल रूप से सीतापुर के लहरपुर का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने केवल पैसों के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया था।आरोपी मूल रूप से सीतापुर के लहरपुर का रहने वाला है और आलमबाग स्थित गांधी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र है। आरोपी ने खुलासा किया उसने दोनों बच्चों को एनर्जी ड्रिंक पिलाने और पूरा पीने पर 50 रुपये देने का लालच दिया था। इसी बहाने वह दोनों को अर्जुन की साइकिल पर बैठाकर ले गया था।

Two Children Abducted 12
बच्चों के सकुशल बरामद होने पर परिवारीजन व रिश्तेदार आलमबाग थाने पहुंचे।

दाेनों बच्चों के सुरक्षित वापस लौटने पर परिजनों ने ली राहत की सांस 

स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चों के गायब होने की खबर मिलते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दोनों बच्चों की सुरक्षित वापसी से परिवार और क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश, 25.60 लाख रुपये बरामद, 6 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: साइबर ठगों के गैंग का पर्दाफाश , छह गिरफ्तार, करोड़ों की करेंसी और कैश बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News: दो मासूम बच्चों के अपहरण से आलमबाग में सनसनी, 10 लाख की मांगी फिरौती

Lucknow news
Advertisment
Advertisment