/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/mla-rajeshwar-singh-2025-11-02-21-07-15.jpg)
सरोजनीनगर को पांच नई 'कम्युनिटी लाइब्रेरी' की सौगात Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एक पुस्तक सोच, समाज और दुनिया बदल सकती है। लाइब्रेरी केवल पढ़ने की जगह नहीं नहीं होती यह समुदाय के हृदय की धड़कन है, जो लोगों, विचारों और पीढ़ियों को जोड़ती हैं। इसी भावना के साथ सरोजनी नगर से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने रविवार को पांच आरडब्ल्यूए- गोवर्धन एनक्लेव, कासा ग्रीन, लक्ष्य हाइट्स, द ग्रेस और रोहतास आइकॉन में नई कम्युनिटी लाइब्रेरी का लोकार्पण किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/rajeshwar-singh-2025-11-02-21-16-12.jpg)
42 आरडब्ल्यूए कम्युनिटी लाइब्रेरियों से सुसज्जित
इसके साथ ही सरोजनीनगर की कुल 42 आरडब्ल्यूए अब अपनी स्वयं की कम्युनिटी लाइब्रेरियों से सुसज्जित हो चुकी हैं। ये लाइब्रेरियाँ केवल पुस्तकों तक पहुंच का माध्यम नहीं हैं, बल्कि समाज में पठन, संवाद और सहभागिता की नई संस्कृति का निर्माण कर रही हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/rajeshwar-singh-2025-11-02-21-17-00.jpg)
एन्क्लेव के पर्यावरण संरक्षण प्रयासों की सराहना
डॉ. राजेश्वर सिंह ने भागीरथी एन्क्लेव के निवासियों की पर्यावरण संरक्षण और अपशिष्ट पुनर्चक्रण में सक्रिय भागीदारी के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां के आरडब्ल्यूए सदस्य प्लास्टिक, पेपर और अन्य पुनर्चक्रण योग्य वस्तुओं का संग्रह पूरी निष्ठा और अनुशासन के साथ कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि यहां के बच्चे पर्यावरण के प्रति सजग और जिम्मेदार बन रहे हैं। ऐसे प्रयास न केवल प्रकृति की रक्षा करते हैं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को सतत जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/rajeshwar-singh-2025-11-02-21-17-38.jpg)
आरडब्ल्यूओ सदस्यों संग खेला टेबल टेनिस
इस अवसर पर उन्होंने भागीरथी एन्क्लेव की पूर्व में स्थापित लाइब्रेरी का भ्रमण किया तथा वहां दो कंप्यूटर प्रदान करने की घोषण की। ताकि निवासियों और बच्चों के लिए डिजिटल शिक्षा और अधिगम के अवसर और सुदृढ़ हो सकें। इस दौरान डॉ. सिंह आरडब्ल्यूओ सदस्यों के साथ टेबल टेनिस खेलते भी नजर आए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/rajeshwar-singh-2025-11-02-21-18-15.jpg)
सतत जीवनशैली की दिशा में आह्वान
संसाधनों के अत्यधिक उपभोग की वैश्विक चुनौती पर प्रकाश डालते हुए डॉ. सिंह ने Earth Overshoot Day की अवधारणा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “जब यह विचार 1972 में प्रारंभ हुआ था, तब मानवता पृथ्वी के वार्षिक संसाधनों का उपयोग 26 दिसंबर तक कर लेती थी। आज यह तिथि घटकर 1 अगस्त पर आ गई है अर्थात हम मात्र सात महीनों में ही वह सब उपयोग कर लेते हैं जो प्रकृति पूरे वर्ष में पुनः उत्पन्न करती है। उन्होंने नागरिकों से सतत आदतें अपनाने का आह्वान करते हुए कहा, “सतत जीवनशैली समाज के लिए सबसे बड़ा उपचार है, और यही हमारे बच्चों तथा उनके भविष्य के लिए सच्ची सेवा है।
नेट जीरो की दिशा में अग्रसर सरोजनीनगर
डॉ. सिंह ने यह भी साझा किया कि सरोजिनी नगर को देश की पहली Net Zero Constituency बनाने की दिशा में कार्य जारी है। उन्होंने कहा, “हमारा विज़न यह सुनिश्चित करना है कि सरोजिनी नगर में कार्बन उत्सर्जन शून्य हो और विकास का हर पहलू पर्यावरणीय संतुलन के अनुरूप हो। यह मिशन तभी सफल होगा जब प्रत्येक नागरिक इसमें सक्रिय रूप से सहभागी बने।” उन्होंने बताया कि इस दिशा में सौर ऊर्जा, अपशिष्ट प्रबंधन और सामुदायिक जागरूकता के माध्यम से निरंतर कार्य किया जा रहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/rajeshwar-singh-2025-11-02-21-19-35.jpg)
फिटनेस और डिजिटल साक्षरता के माध्यम से प्रगति
सरोजनीनगर में सामुदायिक विकास और डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर प्रगति हो रही है। अब तक 100 ओपन-एयर जिम स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे लोग स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति प्रेरित हो रहे हैं। इसके साथ ही, 60 से अधिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास पैनल स्थापित किए गए हैं, ताकि हर बच्चे को आधुनिक डिजिटल शिक्षा का अवसर प्राप्त हो सके। विधायक ने कहा कि हर बच्चे को डिजिटल अधिगम का अवसर मिलना चाहिए, क्योंकि भविष्य डिजिटल रूप से सशक्त पीढ़ियों का होगा।
MLA Rajeshwar Singh | Rajeshwar Singh
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us