Advertisment

Crime News: लेडी लुटेरा गैंग का खुलासा, छह गिरफ्तार, ई-रिक्शा में सवारी बनकर महिलाओं के साथ करतीं थी लूटपाट

लखनऊ में गोमतीनगर पुलिस ने ई-रिक्शा में सवारी बनकर महिलाओं से लूटपाट करने वाले छह सदस्यीय महिला लुटेरिन गैंग का पर्दाफाश किया है। चंदौली, मऊ और गाजीपुर की रहने वाली इन महिलाओं के पास से तीन चेन, एक माला और 13,000 नकद बरामद हुए।

author-image
Shishir Patel
Gomtinagar Police

ई-रिक्शा में सवारी बनकर महिलाओं से लूट करने वाला ‘लेडी गैंग’ लखनऊ में पकड़ा गया

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को चुनौती देने वाला एक अनोखा गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है। ई-रिक्शा में सवारी बनकर बैठने वाली ये महिलाएं खुद को आम सवारियों के रूप में पेश करतीं, फिर मौके पाते ही अन्य महिला यात्रियों के गहने और पर्स पर हाथ साफ कर देतीं। गोमतीनगर पुलिस ने शुक्रवार को इस महिला लुटेरिन गैंग का भंडाफोड़ किया।

पहली बार पकड़ा गया महिलाओं से बना लूट गैंग 

पुलिस के मुताबिक यह पहला मौका है जब लखनऊ में पूरी तरह महिलाओं से बना ऐसा लूट गैंग पकड़ा गया है। इनमें एक भी पुरुष शामिल नहीं था। गिरफ्तार छह महिलाओं की पहचान चंदौली, मऊ और गाजीपुर जिलों की रहने वाली ज्योति, माला, अर्चना, लक्ष्मी, नीतू और वंदना के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से तीन सोने की चेन, एक माला और करीब 13 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

रिक्शा पर बैठकर महिलाओं से करतीं थी लूटपाट 

महिला उपनिरीक्षक गुरुप्रीत कौर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि पूर्वी जोन के इलाकों खासकर गोमतीनगर, चिनहट और विभूतिखंड में ई-रिक्शा में बैठकर महिलाओं से लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय है। इसी आधार पर शुक्रवार को महिला टीम ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाया। मौके पर पहुंची दर्जनभर महिला पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर सभी छह महिलाओं को दबोच लिया।

लखनऊ के साथ आसपास जिलों में भी इनके द्वारा की गई है लूट 

पूछताछ में आरोपितों ने कई वारदातों को स्वीकार किया है। वे स्वीकार कर चुकी हैं कि लखनऊ में ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों में भी कई बार इसी तरीके से महिलाओं को निशाना बनाया गया। पुलिस इस गैंग से जुडी अन्य महिलाओं के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटीं है। चूंकि लखनऊ में संचालित गैंग तो पकड़ा गया लेकिन जिलों में भी इनके द्वारा इस तरह की घटना कारित की जा रही थी। एेसे में इसमें और महिलाओं के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:एसटीएफ ने फर्जी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर से जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, बस की चपेट में आई मासूम, मां की आंखों के सामने बुझ गई जिंदगी

यह भी पढ़ें: Crime News:उड़ीसा से तस्करी कर लाए जा रहे 2 कुंतल गांजे संग 7 तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ से अधिक की बरामदगी

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment