Advertisment

Crime News: तीन घरों में लाखों की चोरी, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

लखनऊ के महिंगवा थाना क्षेत्र में चोरों ने तीन घरों से लाखों के गहने और नकदी चुरा लिए। पुलिस की निष्क्रियता से नाराज ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में थाने का घेराव किया। थाना प्रभारी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

author-image
Shishir Patel
Photo

थाने का घेराव करते ग्रामीण।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी महिंगवा थाना क्षेत्र के इंदारा गांव में बीती 22 अगस्त की रात चोरों ने ताबड़तोड़ धावा बोलकर तीन घरों से लाखों का सामान व नकदी पार कर दी। घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

इनके घरों से चोरों ने समेटा जेवरात व नकदी 

चोरों ने सबसे पहले ग्रामीण शिवकुमार सिंह के घर को निशाना बनाते हुए झुमकी, माला और सात हजार रुपए नकद उड़ा लिए। इसके बाद रमेश के मकान से बक्सों की कुंडी तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी गायब कर दी। वहीं तीसरे घर रामनरेश के यहां से चोरों ने बेटी की शादी के लिए जुटाए गए गहने सोने की झुमकियां, हार, चांदी की पेटियां, पायल, बिछिया व सात हजार रुपए नकद समेत भारी माल समेट लिया।

जल्द कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण 

घटना के बाद से ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी आर.के. गुप्ता ने शुरूआती जांच में गांव के ही लोगों के शामिल होने की बात कही थी, लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इसी निष्क्रियता से नाराज होकर ग्राम प्रधान अमित गुप्ता की अगुवाई में ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद थाना प्रभारी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

यह भी पढ़ें: Crime News: बीकेटी में चेन स्नैचिंग का खुलासा, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: लूट और चोरी की योजना बना रहे गिरोह के चार शातिर अपराधी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: यूपी में आठ आईपीएस अफसरों के तबादले, तीन जिलों के एसपी बदले

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment