/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/gajipur-theft-2025-09-24-11-57-11.jpg)
गाजीपुर थाना।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना गाजीपुर क्षेत्र में सक्सेना इंटर कॉलेज के पास एक मकान में लाखों की चोरी होने की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है। घटना की जानकारी अब्दुल मुजीब, पुत्र स्व. मो. सगीर, निवासी 64, वैष्णव विहार, मुंशी पुलिया, गाजीपुर ने थाना गाजीपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका मामा अली अहमद, जो विदेश में रहते हैं, के घर में वे अपनी माताजी के साथ रहते थे। उनकी माताजी पिछले एक सप्ताह से मायके गई हुई थीं।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
23 सितंबर को लगभग दोपहर 1 बजे, जब मुजीब जियो मार्ट में ड्यूटी पर थे, तो लौटने पर देखा कि घर में चोरी हुई है।घर का मुख्य गेट ताला बंद था।घर की सभी खिड़कियाँ और ग्रिल यथावत और बंद पाए गए।चोरी की गई वस्तुओं में कीमती जेवरात और नगदी शामिल हैं।घटना की जानकारी मिलते ही थाना गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति का मुआयना किया। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया और आवश्यक जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।