/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/aliganj-burglary-2025-10-26-23-20-28.jpg)
पूर्व डीजीपी के घर पर चोरी ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अलीगंज सेक्टर-G में चोरों ने पूर्व डीजीपी (कर्नाटक) महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर को निशाना बनाया। चोरी के समय घर में उनकी बहू डॉ. ऋषिका राज (पत्नी डॉ. नितिन कुमार श्रीवास्तव) रह रही थीं, जो घटना वाले दिन अपने पति के पास सलाला (ओमान) गई थीं।
करीब 2 लाख रुपये नकद पार कर दिए
मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के कीमती जेवरात और करीब 2 लाख रुपये नकद पार कर दिए। वारदात का पता तब चला जब डॉ. ऋषिका के लौटने पर घर का सामान बिखरा मिला।सूचना पर पहुंची अलीगंज पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी है।
नाका में मानसिक तनावग्रस्त व्यक्ति ने की आत्महत्याLucknow Crime:थाना नाका क्षेत्र के दुर्विजयगंज इलाके में 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर की ऊपरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पुत्तन लाल शर्मा पुत्र स्व. सुरेश चंद्र शर्मा के रूप में हुई है।मृतक के भाई राजकुमार शर्मा ने बताया कि पुत्तन लाल मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। रविवार शाम करीब 6:30 बजे उन्होंने दरवाजे के रोशनदान में रस्सी डालकर फांसी लगा ली।सूचना मिलने पर नाका पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। |
मनाली घूमने गए चोर गिरफ्तार: सराफ के घर से डेढ़ लाख और जेवरात उड़ा ले गए थे आरोपीLucknow Crime:राजधानी के बाजारखाला पुलिस ने सराफ सनी सोनी के बंद घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने वारदात के बाद चोरी के पैसों से मनाली घूमने की बात कबूल की है। पुलिस ने इनके पास से एक लाख रुपये नकद, आधा किलो चांदी के जेवर और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।एडीसीपी पश्चिम धनंजय कुशवाहा के मुताबिक, भवानीगंज निवासी सराफ सनी सोनी के पुराने घर का ताला तोड़कर 13 अक्टूबर की रात चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। पीड़ित की शिकायत पर 14 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई थी। मुख्य आरोपी असगर अली पेशेवर चोर, अभी जेल से हुआ था रिहासीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने शनिवार देर रात भूसा मंडी के पास से चारों आरोपियोंमड़ियांव निवासी असगर अली, अब्दुल रहमान, फहद अहमद और अरसू को गिरफ्तार किया।पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी असगर अली पेशेवर चोर है, जो हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। रिहाई के कुछ ही दिन बाद उसने अपने साथियों के साथ सराफ के घर की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया।इंस्पेक्टर बृजेश सिंह के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद वे कैब बुक कर मनाली चले गए थे, जहां चोरी के पैसे से मौज-मस्ती की। लौटने पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तार किया। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है। |
यह भी पढ़ें: UP News : अखिलेश का बड़ा आरोप, खाद के गोरखधंधे में भाजपा के लोग शामिल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)