/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/khwaja-moinuddin-chishti-language-university-2025-07-06-17-32-18.jpg)
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पांच कोर्सों की पहली मेरिट सूची जारी कर दी है। विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूची में एलएलबी ऑनर्स, एलएलबी, एलएलएम, बीकॉम और बीएससी बायोटेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम शामिल हैं।
काउंसलिंग प्रक्रिया 9 जुलाई तक
एडमिशन कोऑर्डिनेटर सौबान सईद ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी, जो 9 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान पहली मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में अनिवार्य रूप से भाग लेना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी तय समय सीमा में शामिल नहीं होता है, तो उसका प्रवेश का दावा निरस्त मान लिया जाएगा और उसकी सीट प्रतीक्षासूची में शामिल उम्मीदवारों को दी जाएगी।
इन दस्तावेजों को लाना अनिवार्य
प्रवेश के लिए काउंसलिंग विश्वविद्यालय परिसर में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अपने सभी मूल शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ उनकी छायाप्रतियां एवं चार पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी होंगी। दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी किए बिना किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- AKTU ने 226 इंजीनियरिंग कॉलेजों को दी संबद्धता विस्तार की मंजूरी, शासन को भेजा प्रस्ताव
यह भी पढ़ें- Lucknow News : हुसैन की सदाएं बुलंद करते लखनऊ में निकला मोहर्रम का जुलूस