/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/kkc-2025-07-08-08-43-26.jpg)
श्री जय नारायण मिश्र केकेसी पीजी कॉलेज
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। श्री जय नारायण मिश्र केकेसी पीजी कॉलेज ने सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक छात्र-छात्राएं स्नातक एवं परास्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए 13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.jnpg.org.in के माध्यम से किए जा सकते हैं।
कॉलेज परिसर में लगा हेल्प डेस्क
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्रा ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने अभी कई पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए गए हैं, इसी कारण आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। छात्रों की सुविधा के लिए कॉलेज परिसर में हेल्प डेस्क भी बनाई गई है, जहां नि:शुल्क आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
शुरू किए जा रहे पांच नए कोर्स
इस सत्र से महाविद्यालय में पांच नए कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। इनमें एमएससी जूलॉजी, एमएससी मैथमैटिक्स, बीए साइकोलॉजी, बीए जियोग्राफी और बीसीए शामिल हैं। इन कोर्सों की फीस संरचना कॉलेज की वेबसाइट पर कोर्सवार उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें - ITI संस्थानों में शुरू होंगे फैशन डिजाइनिंग-सोलर टेक्नीशियन समेत कई नए रोजगारपरक कोर्स, युवाओं को मिलेंगे नए कौशल
यह भी पढ़ें - यूपी पुलिस के 43 जवानों ने अमेरिका में मचाया धूम, वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में भारत को दिलाए सर्वाधिक पदक
यह भी पढ़ें - Lucknow weather Update: चिपचिपाती गर्मी और उमस से लखनऊ बेहाल, जानें कब मिलेगी राहत?