/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/up-police-2025-07-08-08-09-27.jpg)
वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स के विजेता ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।UP Police News: अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ियों ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा चुने गए उत्तर प्रदेश पुलिस के 50 खिलाड़ियों में से 43 ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 95 पदक अपने नाम किए। इनमें 45 स्वर्ण, 34 रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं।
यूपी पुलिस के पचास खिलाड़ियों ने किया था प्रतिभाग
बता दें कि 27जून से 6 जुलाई तक अलबामा अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स -2025 में अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्टस कण्ट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के 50 खिलाड़ियों को उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु चयनित किया गया था, जिनमें से 43 खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्टस कण्ट्रोल बोर्ड, लखनऊ के अधिकारियों एवं प्रशिक्षक के कुशल निर्देशन में कड़ी मेहनत एवं लगनशीलता का परिचय देते हुये अपना उत्कृष्ट स्तर का प्रदर्शन कर पदक अर्जित किये गये है व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम गौर्वान्वित किया गया है।
डीजीपी ने खिलाड़ियों को दी बधाई
इस अवसर पर राजीव कृष्णा, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, आर.के. स्वर्णकार, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी एवं डॉ0 प्रीतिन्दर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन/सचिव, उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्टस कण्ट्रोल बोर्ड, लखनऊ द्वारा खिलाड़ियों को बधाई दी गयी है एवं उज्जवल भविष्य में खिलाड़ियों के खेल कौशल को और अधिक प्रभावशाली बनाये जाने हेतु सुझाव देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गयी है। प्राप्त पदकों का विवरण इस प्रकार हैः-
कुल पदकः-95
स्वर्णः-45
रजतः-34
कांस्यः-16
भारत को कुल 560 पदक मिले
बता दें कि उक्त प्रतियोगिता में कुल 63 देशों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा भारत को कुल 560 पदक प्राप्त हुये। पदक तालिका में भारत तृतीय स्थान पर रहा। भारत की तरफ से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये सबसे अधिक पदक प्राप्त किये गये। यह पहला अवसर है जब उत्तर प्रदेश पुलिस के इतने बड़े दल को इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश पुलिस की खेल प्रतिभाओं, उनकी मेहनत, अनुशासन एवं समर्पण का प्रतीक है। यह न केवल विभाग के लिए गर्व की बात है, बल्कि उत्तर प्रदेश राज्य की खेल संस्कृति को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रकार की सहभागिता अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्तर प्रदेश पुलिस व उत्तर प्रदेश की सकारात्मक छवि को और अधिक सशक्त बनाएगी।
यह भी पढ़े : Crime News: असम से बरेली तक फैला नशे का जाल, दो महिला तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Road Accident : सरोजनी नगर में डाला ने बाइक सवार को रौंदा, मौत