/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/aktu-2025-07-02-20-00-45.jpg)
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 6 जुलाई 2025 तक उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (UPTAC) के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी।
UPTAC पोर्टल से करना होगा आवेदन
इस संबंध में UPTAC कोऑर्डिनेटर की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। इच्छुक छात्र AKTU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UPTAC लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एमबीए, एमबीए लेटरल, एमसीए और एमसीए लेटरल पाठ्यक्रमों के लिए भी पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इन कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन मंगलवार से शुरू कर दिए गए हैं।
40 हजार से अधिक ने कराया रजिस्ट्रेशन
वहीं, बी.आर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले से जारी है, जो नाटा और जेईई पेपर-2 की मेरिट के आधार पर होगी। बीटेक में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मई से जारी है। अब तक 40 हजार से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है। अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए CUET-UG के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है।