Advertisment

LDA : कॉम्पलेक्स, होटल, गोदाम समेत 11 अवैध निर्माण सील, 18 प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने गोमती नगर विस्तार में रोक के बावजूद बन रहे होटल, कॉम्पलेक्स और गोदाम समेत 11 अवैध निर्माणों को सील कर दिया।

author-image
Deepak Yadav
LDA ACTION

गोमती नगर विस्तार में कॉम्पलेक्स, होटल, गोदाम समेत 11 अवैध निर्माण सील Photograph: (LDA)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने गोमती नगर विस्तार में रोक के बावजूद बन रहे होटल, कॉम्पलेक्स और गोदाम समेत 11 अवैध निर्माणों को सील कर दिया। इसी तरह चौक, ठाकुरगंज और दुबग्गा में बहुमंजिला कॉम्पलेक्स समेत तीन अवैध निर्माण सील किए गए। वहीं, नैमिष नगर योजना के पलहरी गांव में लगभग 50 बीघा में चल रही चार अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। जबकि, मोहनलालगंज और काकोरी में अभियान चलाकर 14 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।

गोमती नगर विस्तार, चौक, ठाकुरगंज व दुबग्गा में कार्रवाई 

गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1, 5, 6, व 7 में अवैध रूप से होटल, कॉम्पलेक्स, गोदाम आदि बहुमंजिला भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। 120 वर्गमीटर से लेकर 800 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंडों पर किये जा रहे इन 11 अवैध निर्माणों को अभियान चलाकर पुनः सील किया गया। इसी तरह ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज में 800 वर्गमीटर में कॉम्पलेक्स, चौक में राजाबाजार चौराहे के पास 200 वर्गमीटर और दुबग्गा में जेहटा रोड स्थित पलक सिटी में 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। नक्शा पास कराए बिना किए जा रहे तीनों अवैध निर्माणों को एलडीए टीम ने सील कर दिया। 

नैमिष नगर, मोहनलालगंज और काकोरी में 18 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त 

सैरपुर थानाक्षेत्र के पलहरी गांव में चार अलग-अलग स्थानों पर लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। मोहनलालगंज के अतरौली गांव में भी चार जगहों पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। काकोरी में लगभग 21 बीघा क्षेत्रफल में जगह 10 अवैध प्लाटिंग चल रही थीं। प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना की जा रही इन 18 प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिय गया।

यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ के चांदे बाबा तालाब क्षेत्र के गरीबों की छत सुरक्षित, NGT में राजेश्वर सिंह ने रखा दलित परिवारों का पक्ष

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर से 13 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली, नियामक आयोग में विरोध प्रस्ताव दाखिल

LDA
Advertisment
Advertisment