/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/lda-action-2025-08-01-23-03-15.jpg)
गोसाईंगंज में रामेश्वरम सिटी समेत चार अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने गोसाईंगंज क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान रामेश्वरम सिटी समेत चार अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। इन जगहों पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, को ध्वस्त कर दिया गया।
प्राधिकरण से पास नहीं था नक्शा
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि आदर्श मिश्रा, मुकेश और अन्य लोग मोहनलालगंज के खुजौली में स्कॉलर एकेडमी स्कूल के पास लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करवा रहे थे। इसी तरह अभिषेक सिंह द्वारा न्यू जेल रोड पर खुजौली मंडी के पीछे लगभग दो बीघा ओर श्रवण यादव द्वारा खुजौली में सिंह मैरिज लॉन के पीछे लगभग 6 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा विकास जायसवाल व रामेश्वर द्वारा गोसाईंगंज के सोनई कजेहरा के रामबक्शखेड़ा में माइनर के किनारे लगभग 16 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य करते हुए रामेश्वरम सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से नक्शा पास कराये बिना की जा रही इन चारों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम